राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में पंचायती राज चुनाव के लिए आज से प्रचार-प्रसार शुरू - चाकसू में पंचायती राज चुनाव

चाकसू में पंचायती राज चुनाव के लिए आज से प्रचार-प्रसार शुरू हो जाएगा. इसके लिए एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं. चाकसू पंचायत समिति में 10 अक्टूबर को चौथे चरण में चुनाव होगा.

Chaksu news, Campaigning to start, Panchayati Raj elections
चाकसू में पंचायती राज चुनाव के लिए आज से प्रचार-प्रसार शुरू

By

Published : Sep 18, 2020, 9:33 AM IST

चाकसू (जयपुर).श्राद्ध पक्ष खत्म होने के साथ ही आज से चुनावी प्रचार प्रसार शुरू हो जाएगा. चाकसू में दरअसल पंचायती राज चुनाव की घोषणा के साथ ही गांवों में पंच-सरपंच का चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशियों में सुगबुगाहट का दौर शुरू हो गया था, लेकिन क्षेत्र में अधिकांशत: चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति श्राद्ध पक्ष के चलते प्रचार प्रसार की शुरुआत करना नहीं चाहते थे, पर अब श्राद्ध पक्ष समापन के बाद शुभ मुहूर्त का इंतजार भी खत्म हो गया है. प्रशासन ने कहा कि आचार संहिता की पालना में सभी सहयोग करें.

यह भी पढ़ें-बाड़मेरः शिक्षक के नाक-कान काटने का मामला, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

वहीं चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति भी अब अपने-अपने पंचायत क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए जुट जाएंगे. जानकारी के अनुसार चाकसू पंचायत समिति के चुनाव चौथे चरण में होंगे. इसके तहत कोटखावदा में 6 अक्टूबर और चाकसू पंचायत समिति में 10 अक्टूबर को मतदान होगा. इसी को लेकर गुरुवार को उपखण्ड कार्यालय में एसडीएम ओमप्रकाश सहारण ने अधिकारियों की बैठक ली. सहारण ने बताया कि बैठक में सभी मतदान केंद्रों की आधारभूत और कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई.

यह भी पढ़ें-दौसा में होमगार्ड जवान की हत्या मामले में हनुमान बेनीवाल ने सरकार को घेरा

इस दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त जाब्ता, मोबाइल पार्टी और रिजर्व पार्टी प्रबंधन, रूट चार्ट, अपराधियों पर नजर और पाबंद की धारा 107, 116 और 151 की पालना समेत कोविड-19 के तहत हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. बैठक में एसीपी अर्जुनाराम चौधरी, तहसीलदार चाकसू अस्मिता सिंह, तहसीलदार कोटखावदा मुकेश अग्रवाल, चाकसू एसएचओ बृजमोहन कविया, शिवदासपुरा थानाप्रभारी इन्द्रराज मरोडिया, कोटखावदा थाना इंचार्ज हरिसिंह चौधरी, पंचायत समिति सहायक अभियंता गोपाललाल जैन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details