जयपुर. कोरोना महामारी के दौरान धार्मिक स्थलों के बंद रहने का असर छोटे मंदिर और उनके पुजारियों के परिवारों पर पड़ने लगा है. ऐसे में भाजपा विधायक अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार से ऐसे मंदिरों के बिजली और पानी के बिल माफ करने और छोटे मंदिर के पुजारियों को 5 हजार रुपये हर माह आर्थिक मदद देने की मांग की है.
गुरुवार को सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 600 मंदिरों के पुजारियों को 1 माह का राशन बांटने के अभियान के शुभारंभ के मौके पर विधायक अशोक लाहोटी ने यह मांग की. लाहोटी ने अक्षय पात्र के सहयोग से मिथिला सत्संग भवन में यह राशन सामग्री वितरित की. इस मौके पर सांगानेर मंडल क्षेत्र के 119 पुजारी परिवारों को 1 माह का राशन दिया गया जबकि विधानसभा क्षेत्र के अन्य बचे हुए मंदिरों के एकल पुजारियों को भी 1 माह का राशन वितरित किया जाएगा.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 147 नए मामले आए सामने, नहीं हुई एक भी मौत
अशोक लाहोटी ने कहा कि धार्मिक नगरी जयपुर में प्रत्येक कॉलोनी में हर 1 किलोमीटर पर कोई ना कोई मंदिर या धार्मिक स्थल मौजूद है जिसकी स्थानीय नागरिकों में गहरी आस्था है लेकिन कोविड-19 19 महामारी के चलते जयपुर के सभी मंदिर पिछले 60 दिनों से बंद हैं. लाहोटी ने कहा कि अधिकतर मंदिरों के रखरखाव का खर्चा भक्तों की ओर से मंदिर में दी जाने वाली दान दक्षिणा से ही चलता है और मंदिरों के पट बंद होने से भक्तों की ओर से किसी प्रकार का दान या चढ़ावा की राशि मंदिर को प्राप्त नहीं हुई है, ऐसे में इन मंदिरों के पुजारी और उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो चुकी है लाहोटी ने गहलोत सरकार से ऐसे मंदिर और पुजारियों को आर्थिक मदद दी जाने की मांग भी की.