राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'शराब नहीं दूध के साथ करें नव वर्ष की शुरुआत', 20 साल पहले 500 लीटर दूध से शुरू हुआ अभियान पहुंचा 7000 लीटर दूध पर - ETV Bharat Rajasthan News

राजधानी जयपुर में कई जगहों पर नए साल के पूर्व संध्या पर शराब नहीं दूध पियो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर राजस्थान युवा छात्र संस्था और इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी की ओर से दूध पिलाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

शराब नहीं दूध के साथ करें नव वर्ष की शुरुआत
शराब नहीं दूध के साथ करें नव वर्ष की शुरुआत

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 6:17 AM IST

शराब नहीं दूध के साथ करें नव वर्ष की शुरुआत

जयपुर.राजधानी में कई जगहों पर नए साल की पूर्व संध्या पर शराब नहीं, दूध पियो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन से शराब नहीं, दूध के साथ नए साल की शुरुआत करने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करीब 20 साल पहले 500 लीटर दूध से शुरू हुई थी, जो कि अब 7000 लीटर दूध तक पहुंच गई है.

इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी के सचिव धर्मवीर कटेवा ने बताया कि 2003 से कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर 20 साल पहले नववर्ष की पूर्व संध्या पर दूध पिलाने का कार्यक्रम 500 लीटर दूध से शुरू हुआ था. यह बढ़ते-बढ़ते आज 7000 लीटर दूध तक पहुंच गया है. जयपुर शहर में कई जगह दूध पिलाने के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. इस कार्यक्रम से युवाओं में भी जागरूकता देखने को मिल रही है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काफी संख्या में युवा राजस्थान विश्वविद्यालय के द्वार पर पहुंचे हैं.

20 साल पहले हुई थी शुरुआत : धर्मवीर कटेवा ने बताया कि "20 साल पहले देखा था कि नए साल की पूर्व संध्या पर हमारी नौजवान पीढ़ी को ऐसा लगता था कि बिना शराब पिए और बिना हुड़दंग किए नए साल का सूरज नहीं उगेगा. इसलिए हमने सोचा कि ऐसा क्या किया जाए, जिससे युवा शक्ति शराब नहीं पीकर समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भाव लाए, माता-पिता का कहना माने. इसलिए हमने दूध पिलाने का कार्यक्रम शुरू किया. दूध पिलाने के कार्यक्रम की थीम यह है कि शराब नहीं दूध के साथ करें नव वर्ष की शुरुआत. सभी से अपील है कि जो भी आकर यहां दूध पी रहा है, वह इस प्रोग्राम को सफल बनाने में पूरी ताकत लगाए."

इसे भी पढ़ें-बूंदी: नए वर्ष 2020 की शुरुआत नशीले पदार्थ नहीं मीठे दूध के साथ

युवाओं में परिवर्तन देखने को मिला : कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे वृंदावन के पंडित भागेंद्र व्यास शास्त्री ने कहा कि यहां कर बहुत अच्छा लगा है. युवाओं में परिवर्तन देखने को मिला है. कार्यक्रम से सभी को संदेश मिला है कि नए साल की शुरुआत दारू से नहीं, दूध से करें. सरकारों को भी इस पर ध्यान देना चाहिए. वहीं, युवाओं ने कहा कि सभी को शराब छोड़कर दूध के साथ ही नए साल की शुरुआत करनी चाहिए. इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के लिए काफी शुभ संकेत है.

भाजपा युवा मोर्चा की ओर से कार्यक्रम :नए साल की पूर्व संध्या पर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से भी "दूध पिलाओ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर दूध पिलाकर नए साल की शुरुआत करने का संदेश दिया गया. बीजेपी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे. भाजपा युवा मोर्चा के जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी ने कहा कि शराब नहीं दूध के साथ नव वर्ष की शुरुआत करें.

जोधपुर में पुलिस ने नववर्ष के उपलक्ष्य में पिलाया दूध

जोधपुर में पुलिस ने नववर्ष के उपलक्ष्य में पिलाया दूध : नए साल को लेकर खत्म होने वाले साल के अंतिम दिन रात को जश्न का दौर चलता है, जिसमें सर्वाधिक शराब का सेवन भी होता है. इसके चलते हैं देर रात को दुर्घटनाएं भी होती हैं. इससे लोगों को बचाने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने नई पहल करते हुए रविवार रात को शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को दारू की बजाय दूध पीने का संदेश दिया और वहां पर अपनी तरफ से दूध की कढ़ाही लगाकर दूध पिलाया. एडीसीपी ट्रैफिक भोपाल सिंह ने बताया कि नव वर्ष मंगलमय सभी के लिए हो किसी तरह का हादसा नहीं हो, लोग शराब का सेवन नहीं करें, इसलिए हमने यह मुहिम शुरू की है. इसमें जोधपुर शहर के लोगों का बहुत सहयोग भी मिला है. लोग जोधपुर पुलिस के आज के लिए जारी किए गए स्लोगन 'दारू से नहीं दूध से करें नए साल का स्वागत' को भी सराहा.

Last Updated : Jan 1, 2024, 6:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details