जयपुर.राजधानी में आदर्श नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर आनंद शांडिल्य के कैफे पर सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाया. दरअसल, यह कैफे नियमों का उल्लंघन कर संचालित किया जा रहा था. जिसे लेकर पहले कई बार नोटिस देकर चेतावनी दी गई. इस पर आज उसके कैफे पर बुलडोजर चलाया गया.
दरअसल, पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेशभर में हार्डकोर बदमाशों और हिस्ट्रीशीटर्स की अवैध और गैर कानूनी संपत्तियों पर कार्रवाई के लिए ऑपरेशन वज्र प्रहार चलाया जा रहा है. इसी के तहत जयपुर पुलिस आयुक्तालय ने आज हिस्ट्रीशीटर आनंद शांडिल्य कैफे पर बुलडोजर चलाया गया. आदर्श नगर थानाधिकारी सज्जन सिंह कविया के अनुसार, आनंद शांडिल्य आदर्श नगर थाने का हार्डकोर बदमाश है और उसके खिलाफ जयपुर के कई थानों में संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. उसका आदर्श नगर इलाके में विजय पथ पर चाय अड्डा के नाम से कैफे है. इसी कैफे पर आज कार्रवाई की गई है.
पढ़े:Police action against criminals : बदमाश राहुल मीणा के अवैध रेस्टोरेंट पर चला JDA का बुलडोजर, राजधानी में हिस्ट्रीशीटर पर पहली चोट
नियमों का उल्लंघन कर चलाया जा रहा कैफेःबताया जा रहा है कि आनंद शांडिल्य का चाय अड्डा कैफे नियमों का उल्लंघन कर चलाया जा रहा था. इसे लेकर निगम की ओर से पहले नोटिस भी दिया गया. लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ, तो आज यह कार्रवाई की गई है. दरअसल, ऑपरेशन वज्र प्रहार का मकसद अपराधियों द्वारा अपराध के जरिए अर्जित की गई संपत्ति पर कार्रवाई कर उन्हें आर्थिक चोट पहुंचाना है.
पढ़े:गरीब का आशियाना गिराने वाले भाजपा नेता के घर पर चला बुलडोजर, खलिहान की जमीन पर किया था निर्माण
हिस्ट्रीशीटर राहुल मीणा के रेस्टोरेंट पर चला था बुलडोजरःजयपुर के ही भट्टा बस्ती थाना इलाके में 12 जुलाई को राहुल मीणा के रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चला था. इस कार्रवाई में जेडीए की जमीन पर कब्जा कर चलाया जा रहा रेस्टोरेंट ध्वस्त किया गया था. राहुल मीणा के रेस्टोरेंट पर कार्रवाई कर जेडीए ने करीब 700 वर्गगज जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई थी. राहुल मीणा जयपुर के विद्याधर नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ अन्य कई थानों में भी संगीन धाराओं के आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.