जयपुर.गणतंत्र दिवस परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान के एनसीसी कैडेट्स भी भाग लेंगे. इस बार गणतंत्र दिवस पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए राजस्थान एनसीसी निदेशालय ने 116 कैडेट्स का चयन किया है. सभी चयनित एनसीसी कैडेट्स को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी कैडेट्स का आईएनएस रणविजय वीआईपी शिप मॉडल आकर्षण का केंद्र बनेगा. इसे राजस्थान एनसीसी कैडेट्स ने बड़े खूबसूरत तरीके से तैयार किया है. शिप कंपटीशन में राजस्थान एनसीसी का वीआईपी मॉडल पहले भी दो बार सिल्वर और गोल्ड ट्रॉफी जीत चुका है.
राजस्थान से 116 कैडेट्स का चयन यह भी पढ़ें :यात्रियों को परेशानी न सहनी पड़े, इसको देखते हुए जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर स्पेशल रेल सेवा का संचालन नए साल से शुरु होगी एनसीसी कैडेट दक्षिता लोढ़ा ने बताया, कि दिल्ली में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. जिनमें से राजस्थान को शिप मॉडलिंग इवेंट में रिप्रेजेंट किया जाएगा. इसमें देशभर के सभी राज्यों से एनसीसी कैडेट्स भाग लेंगे. यह कंपटीशन तीन हिस्सों में होता है. पहले पड़ाव में शिप के वीआईपी मॉडल के बारे में पूरी जानकारी देनी होती है. दूसरे पड़ाव में एक वर्किंग सेलिंग मॉडल देना होता है. तीसरे पड़ाव में 48 घंटों में शिप का एक मॉडल तैयार करना होता है, जो वर्किंग मॉडल होता है यानि उस मॉडल को कैडेट्स को पानी में चला कर भी दिखाना होता है. इसमें दो मॉडल यहीं से बन कर जाते हैं और एक मॉडल को दिल्ली में ही तीन लोगों की एक टीम मिलकर बनाती है. कैडेटस को पूरा शिप कच्ची लकड़ी से तैयार करना होता है.
हर साल आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिता में शिप के मॉडल बदलते रहते हैं. इस बार का वीआईपी मॉडल आईएनएस रणविजय है और सेलिंग मॉडल स्टारलेंड होगा और पावर मॉडल तैयार करने की जानकारी कैडेट्स को दिल्ली में ही बतायी जाएगी. आईएनएस रणविजय इंडियन नेवी की प्रमुख शिप में आता है. राजस्थान से वर्ष 2008 और 2017 में इसी इवेंट में एनसीसी कैडेट्स ने सिल्वर और गोल्ड ट्रॉफी जीती थी और इस बार भी पूरी उम्मीद है, कि ट्रॉफी राजस्थान को ही मिलेगी.
एनसीसी केडेट्स का चयन कोटा, जोधपुर, उदयपुर और जयपुर ग्रुप मुख्यालयों के 48,600 कैडेट्स से किया गया है. जिसमें थल सेना के 88, नौसेना के 13 और वायु सेना के 15 कैडेट हैं. दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले 116 एनसीसी कैडेट्स को उनकी कुशलता के आधार पर चयनित किया गया है. उन्हें दिल्ली में 1 महीने के शिविर में राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत का परिचय दिया जाएगा.
साथ ही राजपथ परेड, प्रधानमंत्री रैली, सेनाओं से संबंधित विशिष्ट गतिविधियों, युद्ध क्षेत्र में कार्रवाई का संचालन, एयरो मॉडलिंग में रिमोट कंट्रोल उड़ान, विभिन्न वायुयानों के लघु प्रारूप बनाना, नौसेना के कैडेट्स द्वारा जलयानों के प्रारूप बनाने के साथ ही कैडेट्स अपने लाइन एरिया कौशल का भी प्रदर्शन करेंगे. दिल्ली भेजने से पहले सभी चयनित कैडेट्स को 3 शिविरों के दौरान दस दिन का प्रशिक्षण दिया गया. चयनित किए गए कैडेट्स नई दिल्ली में 31 दिसंबर से 29 जनवरी 2020 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके साथ ही एनसीसी बीकानेर के 5 कैडेट्स घुड़सवारी प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे.