जयपुर. राजस्थान सचिवालय में लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद फिर से रौनक लौटने लगी है. 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने दफ्तर आना छोड़ दिया था. उसके बाद से सचिवालय के गलियारों में सन्नाटा सा दिखाई देता था, लेकिन अब एक बार फिर सचिवालय में रौनक दिखने लगी है. भजनलाल सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के बाद अब मंत्रियों ने पदभार संभालना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़,जोगाराम पटेल, जवाहर सिंह बेढम और अविनाश गहलोत ने पदभार संभाला.
विकसित भारत का संकल्प हम पूरा करेंगे : कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि प्रदेश में राम राज्य की स्थापना करेंगे. भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो विकसित भारत का सपना देखा है, उसको हम पूरा करेंगे. राजस्थान विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. राठौड़ ने कहा कि जनता ने सेवा के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है. पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरे दमखम से राजस्थान का उत्थान करेंगे.
विभाग को लेकर राठौड़ ने कहा कि कोई भी विभाग मिले, मिलकर काम करेंगे. प्राथमिकताएं हमारा संकल्प पत्र स्पष्ट करता है, 5 साल की समस्याओं से मुक्ति दिलानी है, पेपर लीक, भ्रष्टाचार, महिला अपराध पर अंकुश लगाएंगे. मोदी सरकार पूरे देश को साथ में लेकर चलती है. इंडिया अलायन्स का विपक्ष कमजोर और दृष्टिहीन है. हमारा संकल्प साफ है. हमारी चुनौती भ्रष्टाचार के खिलाफ काम करना है और आगामी लोकसभा चुनाव में 25 में से 25 सीटें जीतेंगे. विभागों के बंटवारे को लेकर कहा कि बीजेपी हड़बड़ाहट ,जल्दी से अच्छा है सोच समझ कर तैयारी करना, इसी लिए हर फैसला सोच समझ कर लिया जा रहा है.