कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने संभाला कामकाज जयपुर. प्रदेश के देवस्थान विभाग और गोपालन मंत्री जोराराम कुमावत में सोमवार को सचिवालय में अपने मंत्रालय का कामकाज संभाला. पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने शहर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर पहुंच मत्था टेका और फिर गौशाला जाकर गायों की सेवा भी की. कुमावत ने पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया .
कुमावत ने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ता को शीर्ष नेतृत्व ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया और जो भी सेवा के मंत्रालय हैं, उनकी जिम्मेदारी उन्हें दी. अब विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर के समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोच सनातन संस्कृति को बचाने की है. कई लोग इस सनातन संस्कृति को नष्ट करने का भी प्रयास करते हैं, लेकिन सनातन संस्कृति में ही वसुधैव कुटुंबकम की भावना रहती है. कुमावत ने कहा कि गौशालाओं को मजबूत किया जाएगा और सरकार की योजनाओं के साथ जन सहयोग लेते हुए आगे बढ़ेंगे.
पढ़ें: कांग्रेस सरकार का कार्यकाल हर वर्ग के लिए परेशानियों से भरा था- मंजू बाघमार
कुमावत का कांग्रेस पर प्रहार: कांग्रेस सरकार की ओर से गाय के गोबर को खरीदने की गारंटी पर जोराराम कुमावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बहुत सी गारंटियां दी थी लेकिन वो पूरी हुई नहीं. उन्होंने कहा कि जल्द अधिकारियों के साथ बैठकर जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और उसमें क्या नवाचार कर सकते हैं इस पर विचार किया जाएगा. देवस्थान विभाग में रिक्त पदों की बात है तो उस पर भी अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्वर्ती सरकार की हर एक घोषणा और योजना की समीक्षा की जाएगी.
गौ माता का संरक्षण प्राथमिकता : देवस्थान विभाग और गोपालन मंत्री ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि गौ माता का संरक्षण प्राथमिकता रहेगी. कुमावत ने कहा कि लोगों में अभी भी गौ माता के प्रति उदासीनता है, और उन्हें बेसहारा छोड़ देते हैं इसलिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. एक गाय से ज्यादा गाय पालने की पाबंदी पर उन्होंने कहा कि गाय कितनी भी पालों इसके लिए कौन मना करता है. आपके पास यदि व्यवस्था है तो 20 गाय पालें, कौन मना करता है. गोपालन मंत्री कुमावत ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई पाबंदी नहीं है.
पढ़ें: यूडीएच मंत्री बोले, योजनाओं में पारदर्शिता के लिए नियमों में संशोधन करना पड़ेगा तो करेंगे
श्रीकरणपुर के जनादेश का सम्मान: उन्होंने करणपुर में सुरेंद्र पाल टीटी को मिली हार पर कहा कि जनता के निर्णय को सभी स्वीकार करते हैं. जनता ही माई-बाप हैं. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जनता की सेवा में लगे रहते हैं, कोई कमी नहीं रखते, लेकिन आशीर्वाद देना जनता का काम है. बता दें कि आज श्रीकरणपुर चुनाव के नतीजे आए हैं जिसमें मंत्री और बीजेपी कैंडिडेट सुरेंद्र पाल टीटी को पराजय का सामना करना पड़ा है.