जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अध्यक्षता में बुधवार को शाम 6:30 बजे कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting in CM House) होगी. मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में कई विभागों के एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों का अनुमोदन किया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. बैठक में बजट से पूर्व कई प्रस्ताव के अनुमोदन पर चर्चा होगी.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज , बजट पूर्व कई प्रस्तावों पर होगा अनुमोदन - Rajasthan Hindi news
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार शाम कैबिनेट की बैठक (Cabinet meeting in CM House) होगी. इस बैठक में एक दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर अनुमोदन किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक
बजट से पहले महत्वपूर्ण कैबिनेट :सूत्रों की मानें तो इस कैबिनेट में आने वाले बजट को देखते हुए कई प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. हाल ही में सरकार ने बजट से संबंधित सुझाव भी मांगे थे, उन सुझाव को भी इस कैबिनेट की बैठक में अमल में लाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि बैठक में ओबीसी और तेजाजी किसान कल्याण बोर्ड की घोषणा के आसार हैं.