जयपुर. प्रदेश में मंत्रिमंडल गठन पर मलमासके बादल मंडरा रहे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को 1:05 पर ग्रह, नक्षत्र, वार, तिथि को ध्यान में रखते हुए शुभ मुहूर्त में शपथ ग्रहण की, लेकिन शनिवार दोपहर 3:58 से मलमास शुरू हो रहा है. इसके चलते एक महीने तक मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी. ऐसे में प्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन को लेकर ज्योतिषाचार्यों में दो मत हैं. कुछ का मानना है कि मलमास में शुभ कार्य वर्जित होने के चलते मंत्रिमंडल का गठन होने से अस्थिरता रहेगी. वहीं, कुछ ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि अब मंत्रिमंडल विस्तार होना है, क्योंकि 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री के साथ दो उपमुख्यमंत्री पद पर शपथ ली जा चुकी है. ऐसे में मलमास में मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है.
मलमास में निषेध होते हैं मांगलिक कार्य :सूर्य देव हर महीने एक राशि में गोचर करते हैं. इस तरह पूरे साल में 12 राशियों में गोचर करते हैं. वर्तमान में भगवान सूर्य वृश्चिक राशि में विराजमान हैं, लेकिन शनिवार दोपहर 3:58 पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. जैसे ही राशि परिवर्तन होगा, वैसे ही धनु मलमास शुरू हो जाएगा, जिसे खरमास भी कहते हैं. इस मलमास के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. ज्योतिष आचार्य योगेश पारीक ने बताया कि मलमास में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. विवाह, जलवा पूजन, नींव का मुहूर्त, गृह प्रवेश, नए व्यापार की शुरुआत जैसे मांगलिक कार्य निषेध हो जाते हैं.