जयपुर.री-चेकिंग के नारे के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट के स्टूडेंट्स की नाराजगी राजधानी में मंगलवार को नज़र आई. सीए एग्जाम की कॉपियां चेक में कई गलतियों के आरोप के साथ जयपुर के झालाना स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के ऑफिस के आगे बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया. दूसरी ओर देशभर में भी इसका प्रदर्शन किया जा रहा है.
स्टूडेंट्स का कहना है कि मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन के आंसर सही होने पर भी नंबर नहीं दिए गए है. स्टूडेंट ने मांग की है कि फिर से कॉपियां चेक की जाए. एमसीक्यू की बुलेट दिखाई जाए, सही आंसर बताएं जाएं और पेपर चेक करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.