चाकसू (जयपुर).क्षेत्र के अजमेरीपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए. शाम 5 बजे तक हुए मतदान में कुल 84.15प्रतिशत वोटिंग हुई. मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए. जिसमें कजोड़ी देवी मीणा को विजयी घोषित किया गया.
कजोड़ी देवी मीणा ने 1092 मत प्राप्त कर अपनी प्रतिद्वंदी लच्छी देवी को 257 मतों से पराजित किया और सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुई. शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. सरपंच के पद पर विजयी कजोड़ी देवी पूर्व सरपंच मफ्फू देवी की पुत्र वधू हैं. वहीं, छांदेल कलां में वार्ड पंच के चुनाव नतीजे भी घोषित हुए. इसमें मुकेश मीणा ने 55 मतों के जीत के अंतर से प्रतिद्वंदी बाबूलाल मीणा को पराजित किया.
इससे पहले सरपंच पद के लिए वोटिंग के दौरान लोगों में उत्साह बरकरार रहा. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने के लिए एसडीएम अशोक रिणवा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौजूद रही. सरपंच पद के लिए पूर्व सरपंच की पुत्र वधू कजोड़ी मीणा और प्रतिद्वंदी लच्छी देवी के बीच टक्कर रही है. बता दें कि अजमेरीपुरा ग्राम पंचायत में सरपंच के निधन के बाद ये पद रिक्त चल रहा था. जिसके बाद आज सरपंच पद के लिए मतदान हो रहा है.
पढ़ें: श्रीनाथजी का दर्शन करेंगे पीएम मोदी, दौरे को लेकर तैयारियां हुई तेज
क्यों खाली हुई थी ये सरपंच पद की सीट, जानिए : दरअसल, अजमेरीपुरा ग्राम पंचायत की तत्कालीन सरपंच मफ्फु देवी का आकस्मिक निधन हो गया था. उनके बेटे ने बताया कि मफ्फु देवी का निधन हार्ट अटैक आने की वजह से हो गया था. उन्होंने बताया कि 9 अगस्त 2022 को उनका निधन हुआ था, जिसके बाद यह चुनाव हो रहा है.