राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपचुनाव: हेरिटेज निगम के वार्ड 66 के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे मतदाता, बीकानेर में मतदाता पर्ची भूलीं प्रत्याशी - बीकानेर नगर निगम में उपचुनाव

प्रदेश में शुक्रवार को कई स्थानीय निकायों के कुछ वार्डों में उपचुनाव के दौरान मतदान हो रहा (by election in local bodies in Rajasthan) है. जयपुर के हेरिटेज निगम के वार्ड 69 में मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेते दिखे. वहीं बीकानेर निगम के वार्ड 5 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दो बार अपनी मतदाता पर्ची ही भूल गईं.

उपचुनाव: हेरिटेज निगम के वार्ड 66 के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे मतदाता, बीकानेर में मतदाता पर्ची भूलीं प्रत्याशी
By election in local bodies in Rajasthan: voters took part in the voting since morning

By

Published : Nov 25, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 5:16 PM IST

जयपुर/बीकानेर.प्रदेश के कई स्थानीय निकायों में शुक्रवार को उपचुनाव के तहत मतदान हो रहा है. जयपुर के हेरिटेज नगर निगम के वार्ड 69 में मतदाताओं ने चुनाव प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा (Nagar Nigam ward by election in Jaipur) लिया. वहीं बीकानेर के वार्ड 5 में हो रहे उपचुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरी देवी दो बार अपनी मतदान पर्ची भूल गई.

जयपुर के हेरिटेज निगम के वार्ड 69 के मतदान में सीवरेज, सफाई, ट्रैफिक जैसी समस्याओं को दूर करने वाला जनप्रतिनिधि चुनने के लिए स्थानीय लोग बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे. बीजेपी से पार्षद महेश सोयल के निधन के बाद नया पार्षद चुनने के लिए यहां उपचुनाव हो रहे हैं. इसे लेकर सुबह से मतदान प्रक्रिया जारी है. इसमें युवा, महिला, पुरुष और बुजुर्ग बढ़-चढ़कर अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं.

जयपुर में निगम उपचुनाव में मतदाताओं ने क्या कहा...

पढ़ें:पदमपुर नगरपालिका उपचुनाव स्थगित, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन...सत्ता का दुरुपयोग करने के लगाए आरोप

वार्ड 66 में हो रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस से रोहित नावरिया, जबकि भाजपा से घनश्याम टेपण चुनावी मैदान में हैं. बीते दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव करवाने का शेड्यूल जारी किया था. जयपुर नगर निगम हेरिटेज की स्थिति देखें, तो इस वार्ड पर पहले बीजेपी के महेश सोयल ने साल 2020 में जीत दर्ज की थी. लेकिन कुछ समय पहले उनकी ब्रेन हेमरेज से मौत होने के बाद ये वार्ड खाली हो गया था.

उपचुनाव में बीजेपी महेश सोयल की पत्नी शकुंतला देवी सोयल पर दांव खेलना चाहती थी, लेकिन उनके अनुसूचित जाति के सर्टिफिकेट को लेकर संशय होने के चलते पार्टी ने उनकी जगह घनश्याम टेपण का नाम फाइनल किया. आज हो रहे मतदान के बाद वार्ड 66 से पार्षद के प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा और 27 नवंबर को मतगणना के बाद ये तय हो जाएगा कि हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस का कुनबा बढ़ेगा या बीजेपी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहेगी.

पढ़ें:पंचायतीराज उपचुनाव: 14 ग्राम पंचायत समितियों में 7 सरपंच और वार्ड पंच के 87 पदों पर चुनाव का बहिष्कार

बीकानेर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड है और वार्ड 5 से कांग्रेस प्रत्याशी के सरकारी सेवा में चले जाने के बाद पार्षद के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव हो रहा (Nagar Nigam ward by election in Bikaner) है. हालांकि इस चुनाव से बोर्ड की स्थिति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है. वहीं अपनी सीट फिर से हासिल करने के लिए जहां कांग्रेस के लिए एक चुनौती है, तो नगर निगम में अपना एक मेंबर बढ़ाने के लिए भाजपा भी इस सीट पर जीतने का प्रयास कर रही है. बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हो रहे इस उपचुनाव में दोनों ही दलों के बड़े नेता चुनाव प्रचार में नजर नहीं आए. संगठन स्तर पर ही इस पूरे चुनाव की कमान दोनों पार्टियों के जिलाध्यक्ष ने संभाले रखी.

वार्ड 5 में कुल 5806 मतदाता हैं. इनमें 2944 पुरुष और 2862 महिला मतदाता हैं. मतदान को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम बात देखने को मिल रहे हैं. मतदान के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला, जब कांग्रेस की प्रत्याशी कस्तूरी देवी दो बार अपनी मतदान पर्ची भूल गईं और मतदान देने के लिए पहुंची.

पढ़ें:चुनाव आयोग की हिदायत: सरदारशहर उपचुनाव के एक्जिट पोल पर रोक, जानिए डिटेल

बीकानेर पंचायत समिति के अंतर्गत गांव में भी शुक्रवार को सरपंच पद के लिए मतदान हो रहा है. यहां 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जयपुर और बीकानेर नगर निगम के अलावा नगर पालिका अंता, नगर पालिका छबड़ा, नगर पालिका बूंदी, नगर परिषद चित्तौड़गढ़, नगर पालिका सरदारशहर, लालसोट, चिड़ावा, फलोदी, रामगंज मंडी, पदमपुर और नगर परिषद करौली, नगर परिषद जैसलमेर के भी एक-एक वार्ड में चुनाव हो रहे हैं.

Last Updated : Nov 25, 2022, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details