जयपुर.सांगाेनर के रहने वाले एक व्यापारी को उसके परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने और करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने का एक मामला सामने आया है. इस पूरे प्रकरण में हैरान करने वाली बात यह है कि जिस नंबर से फोन और मैसेज करके फिरौती मांगी गई, वह बिहार के प्रशासनिक अधिकारी का बताया जा रहा है.
सांगानेर निवासी पीड़ित रोमी गोधा ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर पटना भेजा है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रथम अशोक कुमार गुप्ता और डीसीपी ईस्ट राहुल जैन खुद इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं,.
जानकारी के मुताबिक जयपुर में रहने वाले व्यापारी रोमी गोधा के पास व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी गई कि चारों भाइयों को गोली से उड़ा दूंगा, तुम आज तो घर सही सलामत पहुंच गए हो. मैसेज में 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई. आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सएप और फोन पर धमकी दी.