जयपुर.प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने 24 मई तक के लिए लॉकडाउन लागू किया है. इसके तहत सार्वजनिक और निजी परिवहन को भी बंद कर दिया गया है. इस निर्णय के बाद जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
रोडवेज बसों का संचालन बंद होने से सभी बसें डिपो में खड़ी करवा दी गई हैं. ऐसे में सिंधी कैंप बस स्टैंड पर केवल स्टाफ ही मौजूद है. बस स्टैंड के गेट पर बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन बिना जानकारी के कई यात्री सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंचे, जिन्हें वापस लौटा दिया गया. राज्य सरकार की ओर से चलाई गई मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा को लेकर अभी तक कोई निर्देश नहीं मिले हैं. ऐसे में सरकार की ओर से निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है. मोक्ष कलश निशुल्क बस सेवा के संचालन के लिए आदेश मिलते ही बस सेवा हरिद्वार के लिए शुरू कर दी जाएगी. जिस बस से यात्रियों को ले जाया जाएगा, उसी बस से दोबारा लाने की व्यवस्था रहेगी. इस संबंध में उत्तराखंड सरकार से भी वार्ता की जा रही है, वहीं यात्रियों के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट अनिवार्य होगा.