राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस ने तीन को कुचला, सगे भाई-बहन थे तीनों - Rajasthan Hindi news

जयपुर में तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया. हादसे में (Bus Crushed 3 People in Jaipur) तीनों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. तीनों आपस में सगे भाई-बहन बताए जा रहे हैं.

Road Accident in jaipur
Road Accident in jaipur

By

Published : Dec 8, 2022, 3:06 PM IST

जयपुर. जिले के जोबनेर इलाके के आसलपुर मोड़ में गुरुवार को बेकाबू बस ने सड़क पर खड़े लोगों को (Bus Crushed 3 People in Jaipur) कुचल दिया. हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद महला-जोबनेर सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार में आ रही एक बस ने सड़क किनारे खड़े एक महिला समेत 3 लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. तीनों मृतक आसलपुर गांव के निवासी भाई-बहन बताए जा रहे हैं. तीनों शादी समारोह में शामिल होने के लिए सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया.

पढ़ें. बाड़मेर में निजी बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

मृतकों में पप्पू गुर्जर, बनवारी गुर्जर और बाला देवी (3 Siblings died in Jaipur Road Accident) शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया. शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details