जयपुर. जिले के जोबनेर इलाके के आसलपुर मोड़ में गुरुवार को बेकाबू बस ने सड़क पर खड़े लोगों को (Bus Crushed 3 People in Jaipur) कुचल दिया. हादसे में एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही जोबनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हादसे के बाद महला-जोबनेर सड़क मार्ग पर लंबा जाम लग गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक तेज रफ्तार में आ रही एक बस ने सड़क किनारे खड़े एक महिला समेत 3 लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद चालक फरार हो गया. तीनों मृतक आसलपुर गांव के निवासी भाई-बहन बताए जा रहे हैं. तीनों शादी समारोह में शामिल होने के लिए सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया.