राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Road accident in Chaksu: निजी बस और बाइक में टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की उपचार दौरान मौत - Bus and bike accident in Chaksu

चाकसू में एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार (Bus and bike accident in Chaksu) दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया.

Road accident in Chaksu,  Bus and bike accident in Chaksu
निजी बस और बाइक में टक्कर, बाइक सवार 2 लोगों की उपचार दौरान मौत

By

Published : Apr 28, 2022, 9:18 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू में एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार (Bus and bike accident in Chaksu) दी. इस हादसे में बाइक सवार दो जनों की जयपुर के SMS अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई.

पुलिस के अनुसार मृतक टोंक जिले के गांव बचपडी के निवासी हैं. चाकसू में हादसे के बाद दोनों घायलों को गंभीर स्थिति में जयपुर रैफर किया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. थाना एसआई रामचंद्र सैनी ने बताया कि घटना का मामला दर्जकर घटनास्थल से दुर्घनाग्रस्त बाइक व निजी बस को थाने लाया गया. हादसा गुरुवार दोपहर को सिविल कोर्ट के पास गरुड़वासी रोड पर घुमाव के चलते हुआ. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें:अलवर में अज्ञात वाहन ने मारी बाइक को टक्कर...बाइक चालक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details