जयपुर. राजधानी में वाहन चोरों का आतंक लगातार बरकरार है और चोर बेखौफ होकर एक के बाद एक दुपहिया और चौपहिया वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. राजधानी के बाहरी क्षेत्रों में आने वाले थाना इलाकों में वाहन चोरी की वारदातें अधिक घटित हो रही है. वाहन चोर रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं और पुलिस चोरों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा पा रही है. वाहन चोर मास्टर-की से लॉक खोल वाहन चुराने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं और यदि मास्टर-की से लॉक नहीं खुल रहा तो दोपहिया वाहनों का लॉक तोड़कर वाहन चुरा कर फरार हो जाते हैं.
घर के बाहर खड़ी थी बुलेट, रात को चोरों ने बाइक का तोड़ा लॉक और उसे वहां से घसीट कर ले गए... - bike
जयपुर में वाहन चोर बड़ी तादात में सक्रिय हो गए है. हाल ही में झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में एक वाहन चोरी की घटना सामने आई है. यहां चोर घर के बाहर खड़ी एक बुलेट बाइक चोरी कर ले गए.
ताजा घटना जयपुर के झोटवाड़ा थाना इलाके की है. यहां वाहन चोरों ने एक घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक को अपना निशाना बनाते हुए उसका लॉक तोड़कर बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया. चोरों की यह सारी करतूत घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें देर रात को 2 चोर गली में घुसते हुए और फिर बाइक का लॉक तोड़ने के बाद उसे वहां से घसीट कर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक कोई भी ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग पाए हैं. इलाके में लगातार बढ़ती वाहनों की चोरी पुलिस के लिए एक बड़ा सरदर्द बनी हुई है. अब देखना ये होगा कि इतनी घटनाएं होने के बाद पुलिस कितनी जल्दी इन चोरों पर नकेल कस पाती है.