राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोगामेड़ी हत्याकांड: शूटर रोहित राठौड़ के घर पर चला बुलडोजर, भजनलाल सरकार में इस तरह की पहली कार्रवाई - gogamedi murder case

Gogamedi Murder Case सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या करने के आरोपी रोहित राठौड़ के घर पर गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण तोड़ा गया है. प्रदेश में भजनलाल की सरकार बनने के बाद इस तरह की यह पहली कार्रवाई है.

gogamedi hatyakand,  rajasthan police
शूटर रोहित राठौड़ के घर पर चला बुलडोजर.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 6:03 PM IST

शूटर रोहित राठौड़ के घर पर चला बुलडोजर.

जयपुर.श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर घर में घुसकर गोलियां बरसाने वाले दो शूटर्स में से एक रोहित राठौड़ के घर पर गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण तोड़ा गया है. जयपुर (पश्चिम) डीसीपी संजीव नैन के अनुसार जयपुर पुलिस की सूचना पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से रोहित राठौड़ के खातीपुरा में सुंदर नगर स्थित मकान पर यह कार्रवाई की गई. अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. रोहित राठौड़ मूलतः नागौर जिले के जूसरी गांव का रहने वाला है और जयपुर में खातीपुरा के सुंदर नगर में उसका मकान है. जहां वह रहता था. इसी मकान में अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है.

डीसीपी संजीव नैन ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी रोहित राठौड़ के सुंदर नगर स्थित मकान में अवैध निर्माण की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी जयपुर ग्रेटर नगर निगम के अधिकारियों को दी गई. जयपुर ग्रेटर नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने यह कार्रवाई की और बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. हालांकि, इस साल जयपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में बदमाशों की अवैध संपत्ति पर पहले भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है, लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस तरह की यह पहली कार्रवाई है.

इसे भी पढ़ें-गोगामेड़ी हत्याकांड में पत्नी ने दर्ज कराया मामला, FIR में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व DGP के नाम का जिक्र, इन मांगों पर बनी सहमति

5 दिसंबर को की थी हत्या :बता दें कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की 5 दिसंबर को गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. शूटर रोहित राठौड़ और नितिन फौजी अपने एक साथी नवीन शेखावत के साथ गोगामेड़ी के श्याम नगर स्थित घर पर पहुंचे और गोगामेड़ी पर गोलियां बरसा दी, जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने नवीन शेखावत को भी गोली मारी, जिससे उसकी भी मौत हो गई थी. शूटर्स ने गोगामेड़ी के सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह पर भी फायरिंग की थी. उसने भी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था. दोनों शूटर्स को पुलिस ने चंडीगढ़ से पकड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details