जयपुर.श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर घर में घुसकर गोलियां बरसाने वाले दो शूटर्स में से एक रोहित राठौड़ के घर पर गुरुवार को बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण तोड़ा गया है. जयपुर (पश्चिम) डीसीपी संजीव नैन के अनुसार जयपुर पुलिस की सूचना पर जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से रोहित राठौड़ के खातीपुरा में सुंदर नगर स्थित मकान पर यह कार्रवाई की गई. अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया. रोहित राठौड़ मूलतः नागौर जिले के जूसरी गांव का रहने वाला है और जयपुर में खातीपुरा के सुंदर नगर में उसका मकान है. जहां वह रहता था. इसी मकान में अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है.
डीसीपी संजीव नैन ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी रोहित राठौड़ के सुंदर नगर स्थित मकान में अवैध निर्माण की सूचना मिली थी. इसकी जानकारी जयपुर ग्रेटर नगर निगम के अधिकारियों को दी गई. जयपुर ग्रेटर नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने यह कार्रवाई की और बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. हालांकि, इस साल जयपुर के साथ ही प्रदेश के अन्य शहरों में बदमाशों की अवैध संपत्ति पर पहले भी बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है, लेकिन राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस तरह की यह पहली कार्रवाई है.