जयपुर. जेडीए की ओर से अवैध बिल्डिंग पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में बिल्डर्स ने विधायक गंगादेवी के नेतृत्व में यूडीएच मंत्री के घर का घेराव किया. यहां उन्होंने बिल्डिंग बायलॉज 2017 को निरस्त करने की मांग की. जिस पर यूडीएच मंत्री ने 2017 के प्रावधानों पर चर्चा कर संशोधन करने का आश्वासन दिया.
आपको बता दें कि बिल्डिंग बायलॉज 2017 के प्रावधानों को नजरअंदाज कर बनाई गई बिल्डिंग्स पर जेडीए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. इस कार्रवाई के विरोध में आज G+2 आवासीय यूनिट के बिल्डर्स ने बड़ी संख्या में यूडीएच मंत्री के घर पहुंचकर घेराव किया. इस दौरान मौके पर बगरू विधायक गंगा देवी भी बिल्डर्स का समर्थन करने पहुंची. उन्होंने बिल्डर्स को अपना कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि जेडीए नियम के तहत बनाई गई बिल्डिंग्स को रहने दे, और जो नियम में नहीं है उनकी पहले जांच करें उसके बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कमेटी गठित की जा रही है. जिस में अंतिम फैसला लिया जाएगा.
पढ़ेंः जुगाड़ की सरकार ज्यादा समय नहीं चल सकती : सतीश पूनिया