राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिन में पार्टी विरोधी बयान और रात में बसपा विधायकों के साथ गुढ़ा की CM से मुलाकात, सियासी चर्चाएं शुरू - बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा का पार्टी के प्रदेश प्रभारी पर गंभीर आरोप

बसपा विधायक की ओर से गुरुवार को अपनी ही पार्टी के विरोध में दिए गए बयान के बाद प्रदेश में राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं जिस दिन उन्होंने यह बयान दिया, उसी रात को बसपा विधायकों की सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात के बाद प्रदेश में नए सियासी समीकरणों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. वहीं विधायक गुढ़ा ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा

By

Published : Aug 2, 2019, 4:56 PM IST

जयपुर. उदयपुरवाटी से बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने गुरुवार दोपहर अपनी ही पार्टी के खिलाफ पैसे देकर टिकट देने का आरोप लगाया तो उसके कुछ ही घंटे बाद रात में बसपा के विधायकों ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात भी की. इस मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस बीच विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें पार्टी के स्तर पर किसी भी तरह की कार्रवाई का कोई डर नहीं है.

अपने बयान में बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने पार्टी प्रभारी पर ईटीवी भारत से की बातचीत

5 विधायक पहुंचे एकसाथ, गुढ़ा पहले से सीएमआर में थे मौजूद

खास बात यह रही कि इस मुलाकात में बहुजन समाज पार्टी से आने वाले 6 में से 5 विधायक एक साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, लेकिन यहां सीएम अशोक गहलोत के साथ पहले से ही बसपा विधायक राजेंद्र गुढ़ा मौजूद थे. बैठक गुप्त थी, लेकिन इसमें क्या सियासी चर्चा हुई, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें : अदालत परिसर में गोली चलने से दो पुलिसकर्मी घायल...कोर्ट में मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढ़ा ही इस मुलाकात के मुख्य सूत्रधार थे. यहां आपको बता दें कि पिछली गहलोत सरकार के कार्यकाल में भी बहुजन समाज पार्टी के विधायकों का कांग्रेस में विलय हुआ था और तब राजेंद्र गुढ़ा को तत्कालीन गहलोत सरकार में मंत्री भी बनाया गया था.

यह भी पढ़ें : कोटा में झमाझम...लेकिन बांध खाली

गुढ़ा का आरोप - धर्मवीर अशोक भ्रष्टाचार के जनक, मुझे नहीं लगता कार्रवाई से डर

अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान देने वाले राजेंद्र गुढ़ा के निशाने पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी धर्मवीर अशोक भी हैं. राजेंद्रसिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि धर्मवीर अशोक भ्रष्टाचार के जनक है तो वहीं राजेंद्र गुढ़ा से जब पूछा गया कि उनके बयान के लिए पार्टी उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकती है तो उन्हें क्या डर नहीं लगता. इस पर गुढ़ा हंसे और चल दिए. मतलब अनुशासनात्मक कार्रवाई का उन्हें कोई डर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details