राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide In Jaipur: बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई पूरी दास्तां - छात्र ने की खुदकुशी

राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में मंगलवार रात छात्र ने सुसाइड नोट लिख आत्महत्या की (Jaipur Student Dies by Suicide). मृतक के पिता ने देर रात सुसाइड नोट के आधार पर 5 युवकों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है.

Suicide In Jaipur
हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

By

Published : Jan 25, 2023, 1:34 PM IST

जयपुर.मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मालवीय नगर थानाधिकारी हरि सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय छात्र 4 महीने पहले ही जयपुर आया था और मॉडल टाउन में किराए से कमरा लेकर रह रहा था. मंगलवार दोपहर किराए के कमरे में ही उसने आत्महत्या की. सूचना पर पुलिस और मृतक के परिजन मॉडल टाउन पहुंचे.

पुलिस ने मृतक का शव जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. मृतक के कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को 4 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसे छात्र के परिजनों को भी पुलिस ने पढ़वाया. सुसाइड नोट के आधार पर मृतक के पिता इंद्राज मीणा ने 5 युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.

पढ़ें- Fraud in Jaipur : ठग बाबा ने व्यापारी की पत्नी और बेटे को किया अगवा, मांगी एक करोड़ की फिरौती, जानें पूरा मामला

रूममेट पर आरोप-मृतक के पिता इंद्राज मीणा ने बताया कि छात्र सुबोध कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र था और मालवीय नगर मॉडल टाउन में एक कमरा किराए पर लेकर रह रहा था. उसके साथ एक और छात्र रहता था. सुसाइड नोट में यह आरोप लगाए हैं कि रूममेट और उसके दोस्तों ने मिलकर छात्र को कई बार कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई. आरोपी और उसके दोस्त शराब के नशे में छात्र को धमकियां देते थे और फिर मारपीट भी करते थे.

उधार का भी जिक्र- इंद्राज मीणा ने बताया कि छात्र ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा है कि महुआ में पदस्थापित एक एएसआई के बेटे को उसने कुछ समय पहले पैसे उधार दिए थे. छात्र कई बार एएसआई के बेटे से पैसा मांग चुका था लेकिन पैसा वापस देने के बजाय उसने छात्र के रूममेट संग मिलकर उसके साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया.

यही नहीं दोनों आरोपियों ने अपने तीन और साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की. उसको जबरन शराब पिलाकर प्रताड़ित भी किया गया. इन सब से परेशान होकर आखिरकार पीड़ित छात्र ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन छात्रों पर आरोप लगाए गए हैं वह सभी जयपुर में रहकर पढ़ाई करते हैं, अब उनसे पुलिस पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details