राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

2 drown in Bassi : फार्म पौंड में भाई को डूबता देख बहन ने लगा दी छलांग, दोनों की मौत - Rajasthan hindi news

बस्सी में फार्म पौंड में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई (Brother sister drown in Bassi). भाई को डूबता देख बहन पानी में बचाने के लिए कूद गई.

2 drown in Bassi, Jaipur latest news
Brother sister drown in Bassi

By

Published : Jan 13, 2022, 5:13 PM IST

बस्सी (जयुपर). तूंगा थाना इलाके के देवगांव-विमलपुरा में दर्दनाक हादसा हो गया (2 drown in Bassi). क्षेत्र में बने फार्म पौंड में डूबने से भाई बहन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि भाई पानी में डूब रहा था. उसे बचाने गई बहन में डूब गई.

देवगांव-विमलपुरा गांव स्थित खेत में बने फार्म पौंड के पास 18 साल के कमलेश का पैर फिसल गया. जिससे वो पानी में गिर गया और डूबने लगा. कमलेश को डूबता देख उसकी 20 साल की बहन पूजा उसे बचाने के लिए पानी में कूद गई. पानी गहरा होने से दोनों पानी में डूब गए. भाई-बहन के पानी में डूबने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई(Brother sister drown in Bassi).

यह भी पढ़ें.खतरे से बाहर है अलवर की निर्भया! जेकेलोन में चल रहा बच्ची का इलाज, चिकित्सक बोले सब ठीक ठाक

ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई. भाई-बहन की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details