जयपुर. राजधानी जयपुर में शादी के सात दिन बाद ही लुटेरी दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई. युवती के साथियों ने साढ़े तीन लाख रुपए लेकर उससे पीड़ित युवक की शादी करवाई थी. पीड़ित युवक ने इस संबंध में विश्वकर्मा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
विश्वकर्मा थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि झुंझुनूं जिले के छापोली गांव की ढाणी मोतीहाला निवासी रामलाल सैनी विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर 17 पानी की टंकी के पास रहता है. उसे 15 जून 2023 को राकेश कंवर नाम की एक महिला ने रामगंज मोड, जयपुर निवासी राजेश कुमार, नीमकाथाना निवासी विक्रम कुमार वर्मा, पंजाबी बाग, दिल्ली निवासी अंजली दास से मिलवाया. इन लोगों ने उसकी शादी पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी सुष्मिता से करवाने की बात कही और इसके बदले 3.50 लाख रुपए मांगे. उनकी बातों में आकर उसने उन्हें 3.50 लाख रुपए दे दिए. इसके बाद उन्होंने 23 जून को शादी की तारीख तय की. परिवार के लोगों की मौजूदगी में उसकी सुष्मिता के साथ जयपुर के एक मैरिज गार्डन में शादी करवा दी गई.