राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

50 लाख की रिश्वत मामला: 5 लाख रुपए घूस लेने पर निलंबित सब इंस्पेक्टर बबीता चौधरी सहित 32 पुलिसकर्मी बहाल - 5 लाख की घूस लेने पर निलंबित सब इंस्पेक्टर

4 साल पहले 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित महिला सब इंस्पेक्टर बबीता चौधरी को बुधवार को गृह विभाग की पुनरावलोकन कमेटी की अनुशंसा पर बहाल कर दिया (Suspended SI Babita Choudhary reinstated) गया. सब इंस्पेक्टर ने कुल 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. इसके साथ ही 32 अन्य पुलिसकर्मियों को भी कमेटी की अनुशंसा पर बहाल किया गया है.

Bribe case: Suspended SI Babita Choudhary and 32 other policemen reinstated by review committee
50 लाख की रिश्वत मामला: 5 लाख रुपए घूस लेने पर निलंबित सब इंस्पेक्टर बबीता चौधरी सहित 32 पुलिसकर्मी बहाल

By

Published : Oct 19, 2022, 11:28 PM IST

जयपुर.कमिश्नरेट के शिप्रापथ थाने में तैनाती के दौरान 4 साल पहले 5 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ी गई महिला सब इंस्पेक्टर बबीता चौधरी को पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को बहाल कर दिया. गृह विभाग में बनी पुनरावलोकन कमेटी की अनुशंसा पर सब इंस्पेक्टर बबीता चौधरी सहित करीब 32 पुलिसकर्मियों को बहाल किया गया (Babita Choudhary and 32 other policemen reinstated) है.

बहाल किए गए सभी पुलिसकर्मी रिश्वत लेने के प्रकरण में या क्रिमिनल केस के मामलों में लंबे समय से सस्पेंड चल रहे थे. गौरतलब है कि 4 साल पहले शिप्रापथ थाने में पोस्टिंग के दौरान बबीता ने 50 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी. एसीबी ने उसे पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए लेते समय रंगे हाथ पकड़ा था. एसीएस होम की अध्यक्षता में गठित पुनरावलोकन कमेटी में डीजीपी व डीजी एसीबी सदस्य होते हैं. जो प्रत्येक 6 माह में बैठक करते हैं.

पढ़ें:लवली एनकाउंटर प्रकरण : ACP की जांच में SHO लीलाराम और 3 कांस्टेबलों को क्लीन चिट, सभी बहाल

गृह विभाग में बुधवार को आयोजित की गई पुनरावलोकन कमेटी की बैठक में डीजीपी एमएल लाठर और डीजी एसीबी बीएल सोनी मौजूद रहे. बैठक के दौरान लंबे समय से निलंबित चल रहे पुलिस अधिकारियों को लेकर अनुशंसा की गई. जिसके बाद कमेटी ने लंबे समय से निलंबित चल रहे प्रदेश के करीब 32 पुलिसकर्मियों को बहाल किया. वहीं जैसे ही लोगों को महिला एसआई बबीता चौधरी के बहाल किए जाने की सूचना मिली तो सोशल मीडिया पर भी कई लोग इसे लेकर विरोध जताते हुए पोस्ट करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details