जयपुर.कमिश्नरेट के शिप्रापथ थाने में तैनाती के दौरान 4 साल पहले 5 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ी गई महिला सब इंस्पेक्टर बबीता चौधरी को पुलिस मुख्यालय ने बुधवार को बहाल कर दिया. गृह विभाग में बनी पुनरावलोकन कमेटी की अनुशंसा पर सब इंस्पेक्टर बबीता चौधरी सहित करीब 32 पुलिसकर्मियों को बहाल किया गया (Babita Choudhary and 32 other policemen reinstated) है.
बहाल किए गए सभी पुलिसकर्मी रिश्वत लेने के प्रकरण में या क्रिमिनल केस के मामलों में लंबे समय से सस्पेंड चल रहे थे. गौरतलब है कि 4 साल पहले शिप्रापथ थाने में पोस्टिंग के दौरान बबीता ने 50 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी. एसीबी ने उसे पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए लेते समय रंगे हाथ पकड़ा था. एसीएस होम की अध्यक्षता में गठित पुनरावलोकन कमेटी में डीजीपी व डीजी एसीबी सदस्य होते हैं. जो प्रत्येक 6 माह में बैठक करते हैं.