उदयपुर @ 10.36 pm
- मरीज की मौत से गुस्साए परिजन
- परिजनों ने रेजीडेंट डॉक्टर के साथ की मारपीट
- कॉर्डियोलॉजी यूनिट की बताई जा रही घटना
- गुस्साए रेजीडेंट उतरे हड़ताल पर
- RNT मेडिकल कॉलेज प्रबंधन जुटा मान मनुहार में
जयपुर @ 10.13 pm
- संभागीय आयुक्त ने भेजी 134 अयोग्य जनप्रतिनिधियों की सूची
- सभी को पिछले पंचायत चुनाव के बाद पांच साल के लिए किया था आयोग्य घोषित
- इनमें पूर्व सरपंच, पूर्व वार्ड पंच और उपसरपंच हैं शामिल
- पंचायती राज विभाग ने मांगी थी सूची
- जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह निर्णय करेगा पंचायती राज विभाग
जयपुर @ 10.08 pm
- राजधानी जयपुर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
- आमेर में राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार का मामला आया सामने
- मोर का शिकार करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
- आरोपियों की कार में मिला एक मृत मोर और चार तीतर
- वन विभाग की टीम को देखकर भागे शिकारी
- भागते समय शिकारियों की कार पलटी
- कार में सवार थे चार लोग
- विभाग की टीम ने मौके पर दो शिकारियों को दबोचा
- दो शिकारी भागने में हुए फरार
- वन विभाग को मोर का शिकार करने की मुखबिर से मिली थी सूचना
- आमेर के क्षेत्रीय वन अधिकारी रघुवीर मीणा के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई
- वन विभाग के आमेर स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी के कार्यालय में चल रही कार्रवाई
- शुक्रवार सुबह मीडिया के सामने किया जाएगा मामले का खुलासा
सुजानगढ़ @ 9.18 pm
- रतनगढ़ विधायक की फिसली जबान, कहा भारतीय जनता पार्टी को अपनी जमीन खिसकती नजर आई
- अभिनेष महर्षि है रतनगढ़ से विधायक
- कांग्रेस, बसपा के बाद महर्षि ने विधानसभा चुनाव में थामा था भाजपा का दामन
- नागरिकता संशोधन अधिनियम सी ए ए पर जन जागरूकता अभियान को शुरू करने के लिए सुजानगढ़ आये थे रतनगढ़ विधायक
जयपुर @ 8.16 pm
- राजस्थान के खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए अहम खबर
- भारत सरकार की 'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' योजना के तहत मिलेगा फायदा
- राजस्थान के लाभार्थी 11 अन्य राज्यों से भी ले सकेंगे गेहूं
- इंटर स्टेट पोटेबिलिटी के तहत राजस्थान को आंध्र प्रदेश, तेलगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा से जोड़ा गया
जायल( नागौर ) @ 6.46 pm
- जायल पुलिस ने की कार्रवाई,
- अवैध शराब की110 पेटीया की बरामद
- स्वरुपसिंह के खेत से की बरामद ,
- मुकबीर की सूचना पर की कार्यवाई,
- बरामदी शराब की बाजार किमत एक लाख पच्चास हजार रुपये है,
- खेत मे काम कर रहा कृषा को लाई थाने पुलिस
- जायल थाने के नौखा गाँव का है मामला
उदयपुर @ 6.00 pm
- नर और मादा टाइगर के बीच संघर्ष
- नर ने मादा टाइगर दामिनी को मारा
- बायोलॉजिकल पार्क की है घटना
- लंबे समय से दोनों टाइगर एक ही एनक्लोजर में रह रहे थे
जोधपुर @ 5.33 pm
- भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शहर में जगह-जगह लगाए गए झंडो को नगर निगम ने उतारा
- अमित शाह के स्वागत में हर चौराहे पर भाजपा ने लगाए थे झंडे और बैनर
- भाजपाइयों ने शुरू किया विरोध शहीद स्थल पर एकत्रित हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता
जयपुर @ 3.55 pm
- सर्दी लगने से पैंथर की मौत
- नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में किया अंतिम संस्कार
- बुधवार को गलता वन क्षेत्र में मिला था पैंथर
- तेज ठंड से कापता हुआ बीमार हालत में मिला था पैंथर
- नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में किया जा रहा था इलाज
- सर्दी लगने की वजह से आज सुबह हुई थी मादा पैंथर की मौत