जयपुर.परिवहन विभाग में अब जल्द ही तबादलों का दौर शुरु होने वाले है. जिसे लेकर परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त के बीच मंथन जारी है. ऐसे में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव राजेश यादव से शुक्रवार को करीब 2 बार मुलाकात की और तबादलों को लेकर चर्चा भी की.
लेकिन सूत्रों की मानें तो परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त के बीच कुछ नामों को लेकर मंथन नहीं हो पा रहा है. जिसे लेकर परिवहन मंत्री और परिवहन आयुक्त भी आमने-सामने हो गए है. ऐसे में अब मंत्री और आयुक्त के बीच बीते दिन में कई बार मुलाकात भी हुई. जिसके बाद शुक्रवार देर रात 10:00 बजे तक तबादलों को लेकर मंथन किया जा रहा था.