जयपुर. राजधानी की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए व्यापारी को मोबाइल पर उसके बेटे को किडनैप करने की धमकी देकर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया (Bouncer arrested in extortion case in Jaipur) है. आरोपी बाउंसर है, जिसने महंगे शौक पूरे करने और अपनी उधारी चुकाने के लिए वारदात की साजिश रची थी. वह व्यापारी को पहले से जानता था, उसे सॉफ्ट टारगेट समझ चोरी के मोबाइल व सिम से वारदात को अंजाम दिया.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख खान हसनपुरा-ए सदर का रहने वाला है. आरोपी ने वारदात के लिए चोरी के मोबाइल और सिम को उपयोग में लिया था. वह व्हाट्सएप वाइस कॉल पर व्यापारी को धमकी देकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लेता था. पुलिस ने बदमाश को चिन्हित कर उसके मुख्य मोबाइल नंबर को ट्रैस किया और शनिवार को व्यापारी के घर की रेकी करने के दौरान उसे पकड़ लिया. आरोपी ने पूछताछ में व्यापारी के बेटे को किडनैप करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने की वारदात कबूल की है. उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया गया है.