राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

व्यापारी के बेटे को किडनैप करने की धमकी दे 10 लाख की फिरौती मांगने वाला बाउंसर शाहरुख खान गिरफ्तार

जयपुर की विद्याधर नगर पुलिस ने एक व्यापारी के बेटे को किडनैप करने की धमकी देकर ​10 लाख रुपए फिरौती मांगने वाली आरोपी को गिरफ्तार किया (Bouncer arrested in extortion case in Jaipur) है. आरोपी पेशे से बाउंसर है. आरोपी पर काफी कर्जा है. इसके चलते उसने व्यापारी को टारगेट कर वारदात करने की कोशिश की थी.

Bouncer arrested in extortion case in Jaipur
व्यापारी के बेटे को किडनैप करने की धमकी दे 10 लाख की फिरौती मांगने वाला बाउंसर शाहरुख खान गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2022, 11:16 PM IST

जयपुर. राजधानी की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए व्यापारी को मोबाइल पर उसके बेटे को किडनैप करने की धमकी देकर 10 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया (Bouncer arrested in extortion case in Jaipur) है. आरोपी बाउंसर है, जिसने महंगे शौक पूरे करने और अपनी उधारी चुकाने के लिए वारदात की साजिश रची थी. वह व्यापारी को पहले से जानता था, उसे सॉफ्ट टारगेट समझ चोरी के मोबाइल व सिम से वारदात को अंजाम दिया.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख खान हसनपुरा-ए सदर का रहने वाला है. आरोपी ने वारदात के लिए चोरी के मोबाइल और सिम को उपयोग में लिया था. वह व्हाट्सएप वाइस कॉल पर व्यापारी को धमकी देकर मोबाइल स्विच ऑफ कर लेता था. पुलिस ने बदमाश को चिन्हित कर उसके मुख्य मोबाइल नंबर को ट्रैस किया और शनिवार को व्यापारी के घर की रेकी करने के दौरान उसे पकड़ लिया. आरोपी ने पूछताछ में व्यापारी के बेटे को किडनैप करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगने की वारदात कबूल की है. उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया गया है.

पढ़ें:अलवर : सिलीसेढ़ झील के पास कार में युवती से गैंगरेप, पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार

आरोपी शाहरुख नयाखेड़ा निवासी व्यापारी को 14 दिसम्बर से लगातार धमकी दे रहा था. बेटे को किडनैप करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग करता. धमकी देने के बाद मोबाइल को स्विच ऑफ कर लेता. पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रैस आउट किए तो मोबाइल चोरी का निकला. आरोपी ने धमकी देकर रुपयों से भरा बैग अजमेर पुलिया के नीचे रखने को कहा. रुपए के बैग को रखने की चिह्नित जगह पर पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल भी बिछाया था, लेकिन वह हाथ नहीं आया. शनिवार को व्यापारी के घर की रेकी करने के दौरान पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. पेशे से बाउंसर आरोपी पर कर्जा है. इसके बावजूद उसके शौक महंगे हैं, जिन्हे पूरे करने और उधारी चुकाने के लिए उसने वारदात की साजिश रची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details