राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांगानेरी गेट महिला अस्पताल के समीप फिर मिला मृत नवजात, जांच में जुटी पुलिस - सांगानेरी गेट महिला अस्पताल

जयपुर के सांगानेरी गेट महिला अस्पताल के पास एक मृत नवजात मिला (dead body of newborn found near Jaipur hospital) है. अस्पताल के पास न्यू गेट पर नवजात के शव को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इससे एक सप्ताह पहले ही अस्पताल के बाहर एक डॉग नवजात के शव को मुंह में लेकर घूमता दिखाई दिया था.

Body of newborn seen near Sanganeri Gate hospital
सांगानेरी गेट महिला अस्पताल के समीप फिर मिला मृत नवजात, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Nov 28, 2022, 5:06 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेरी गेट महिला अस्पताल के समीप एक बार फिर मृत नवजात बच्चे का शव मिला (dead body of newborn found near Jaipur hospital) है. इसके बाद एक बार फिर इलाके में सनसनी मच गई है. यह मृत नवजात अस्पताल के समीप न्यू गेट पर पाया गया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

जयपुर के सांगानेरी गेट महिला अस्पताल के आसपास एक बार फिर मृत नवजात पाया गया है. हाल ही में कुछ समय पहले इस तरह का मामला अस्पताल के समीप ही देखने को मिला था. अस्पताल से 300 मीटर की दूरी पर स्थित न्यू गेट के समीप नवजात का शव पाया गया. नवजात का शरीर अर्ध विकसित है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और लाल कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:मृत नवजात मामले में महिला अस्पताल को क्लीन चिट के साथ चिकित्सा मंत्री ने दी नई सौगातें

करीब 1 सप्ताह पहले इसी तरह का एक मामला सांगानेरी गेट अस्पताल में देखने को मिला था. जहां एक डॉग नवजात का शव लेकर घूम रहा था. बताया जा रहा है कि यह शव एक दिन के शिशु का है. इस पूरे प्रकरण को लेकर लाल कोठी थाना पुलिस जांच कर रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. बता दें कि करीब 1 सप्ताह पहले पाए गए नवजात के शव के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details