राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कालवाड़ में पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

कालवाड़ थाना क्षेत्र के भेतरिया भेरु के पास पेड़ पर लटका एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. इसकी सूचना पर कालवाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुर भेजा है.

Kalwar news, Kalwar police, died body found
कालवाड़ में पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव

By

Published : Oct 24, 2020, 1:48 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).थाना क्षेत्र के भेतरिया भेरु के पास पेड़ पर लटका एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. इसकी सूचना पर कालवाड़ थाना अधिकारी गुरु दत्त सैनी मौके पर पहुंचे. शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी ने बताया कि सुबह करीब छह बजे सूचना के दौरान भेतरिया भेरु के पास जयपुर साइड में एक पेड़ पर शव लटका हुआ मिला.

एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि शव व्यक्ति की खुद की ही पैंट से फंदा लगाकर लटका हुआ मिला था. वहीं शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम के लिए जयपुर मोर्चरी में रखवाया है. एडीसीपी बजरंग सिंह ने बताया कि व्यक्ति की पैंट शर्ट पर किसी प्रकार की कोई निशानी नहीं मिली. वहीं पैंट की जेब से करीब एक हजार रुपए भी मिले हैं.

यह भी पढ़ें-बाड़मेर में CID-CB और ATS की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का संदिग्ध जासूस पकड़ा

पुलिस ने आसपास में जांच की तो पास ही एक दो बीयर की बोतलें भी मिली, जिन्हें पुलिस बरामद कर फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति ने सुसाइड किया है या किसी ने इसे मारकर पेड़ पर लटका दिया है. वहीं आसपास के क्षेत्र में शव मिलने से सनसनी फैल गई है.

कालवाड़ पुलिस ने चार जुआरियों को दबोचा

कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों को पकड़ा है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि शहर ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत और झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा के निर्देश पर कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के सुपर विजन में हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव कांस्टेबल हीरालाल सारण आदि की टीम ने तत्परता दिखाते हुए चार जुआरियों को धर दबोचा है.

कालवाड़ पुलिस ने चार जुआरियों को दबोचा

टीम गठित ने एक भाग रहे जुआरी को करिब एक किलोमीटर दूर पिछा कर पकड़ा है. वहीं पुलिस ने जुआरियों से जुआ खेलने की राशि बरामद की है. साथ ही खेलने का सामान 52 पत्ती और करिब 1210 रुपए भी बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details