शाहपुरा (जयपुर). थाना इलाके एक गांव से लापता हुई बालिका का शव कड़ब के ढेर के नीचे बोरे में पड़ा मिला है. बालिका का शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. जानकारी के अनुसार गांव स्थित ढाणी में 8 वर्षीय बालिका 6 नवम्बर को अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी अचानक बालिका लापता हो गई थी.
परिजनों ने बालिका को आस-पास के इलाकों में काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इस पर परिजनों ने शाहपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की. पुलिस ने तीन दिन तक सर्च अभियान चलाया. इस दौरान डॉग स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुलाया गया और करीब 150 जवान बालिका को तलाश करने में जुटे रहे. इसके अलावा ड्रोन की भी मदद ली गई.