राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक घंटे के अंदर तीसरी बार स्थगित हुई सधारण सभा की बैठक

जयपुर नगर निगम की 13वीं साधारण सभा की बैठक हंगामेदार रहने की आशंका है. आज होने वाली इस बैठक में बीजेपी से बागी होकर विष्णु लाटा को मेयर बनाने वाले बीजेपी पार्षद एक बार फिर पार्टी में एंट्री के लिए मेयर के खिलाफ मोर्चा खोल सकते हैं. ऐसे में मेयर विष्णु लाटा को एक बार फिर बहुमत की परीक्षा से गुजरना पड़ सकता है.

जयपुर नगर निगम की बैठक

By

Published : Aug 26, 2019, 9:32 AM IST

Updated : Aug 26, 2019, 12:12 PM IST

जयपुर.जयपुर नगर निगम में चल रही साधारण सभा की बैठक एक घंटे में तीसरी बार स्थगित हुई है. बता दें कि जयपुर नगर निगम की साधारण सभा के ठीक पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई. जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह तय किया गया की बीजेपी पार्षद के बोर्ड बैठक में महापौर विष्णु लाटा की वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां विद्रोह करने को लेकर प्रस्ताव रखेंगे.

फाइल वीडियो

यह भी पढ़ेंः प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जयपुर में मौसम ने बदला करवट

महापौर की नाकामियां गिनाने का काम करेंगे बीजेपी पार्षद

बैठक में जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने निर्देश दिए कि वह इस बोर्ड बैठक में जनता से जुड़े मुद्दे उठाए खासतौर पर बदहाल सफाई और सार्वजनिक लाइट व्यवस्था को लेकर महापौर का घेराव करें. वहीं बैठक में मौजूद प्रभारी वासुदेव देवनानी ने बैठक में भाजपा पार्षदों को एकजुट रहने की भी नसीहत दी. इस दौरान यह भी तय किया गया कि बीजेपी पार्षद महापौर विष्णु लाटा की नाकामियों को देखते हुए बोर्ड बैठक में उनकी शक्तियां विद्रोह करने का प्रस्ताव रखें.

Last Updated : Aug 26, 2019, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details