राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: तन सिंह जी की 97वीं जयंती पर रक्तदान शिविर, 700 यूनिट ब्लड हुआ एकत्रित

जयपुर में प्रताप युवा शक्ति की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. वहीं, ब्लड कैंप में 700 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया, जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित भेज दिया गया.

Sawai Mansingh Hospital,  Blood donation camp organized in Jaipur
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Jan 24, 2021, 10:46 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा स्थित तारा नगर में प्रताप युवा शक्ति की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. कार्यक्रम में उपस्थित विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरपत सिंह राजवी ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. वही झोटवाड़ा थाना इंचार्ज विक्रम सिंह ने रक्तदाताओं को सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट देकर यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जानकारी दी.

प्रताप युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने बताया कि पूजनीय तन सिंह जी की 97वीं जयंती के अवसर पर 21वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. लॉकडाउन के कारण राजधानी के हॉस्पिटलों ब्लड की कमी के कारण रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं.

पढ़ें-नाईट कर्फ्यू हटने के बाद सब्जियों के दामों में आई गिरावट और बढ़ी सब्जियों की मांग

सुबह दस बजे से ही रक्तदान करने वालो की कतारे लग गई थी. सुबह से शाम तक लगे ब्लड कैंप में 700 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया. जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल के ब्लड बैंक में सुरक्षित भेज दिया गया है.

आहोर: तनसिंह की जयंती के उपलक्ष में कवराडा स्थित रामदेव मंदिर में कार्यक्रम आयोजन हुआ.

श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तनसिंह की जयंती के उपलक्ष में रविवार को कवराडा स्थित रामदेव मंदिर में कार्यक्रम आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना और केसरिया ध्वज के तलवार से पहरे के साथ हुवा. इस दौरान समाज के अनेक बुद्धिजीवीयों ने अपने विचार भी रखें. खुमानसिंह दुदीया ने वर्तमान समय में समाज के युवाओं में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार निर्माण हेतु अपने बालक-बालिकाओं को संघ के प्रशिक्षण शिविरों में भेजने की आवश्यकता बताई. पंचायत समिति सदस्य माधोसिह नारवना ने कहा कि समाज को संघठन में रहने की आवश्यकता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details