जयपुर. ब्रह्मलीन गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जांगिड़ फाउंडेशन की तरफ से श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित हुए रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इस दौरान चिकित्सा परामर्श शिविर में भी लोगों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया.
पढे़ं:SPECIAL : पेट्रोल-डीजल के दाम का रसोई पर असर...महंगी हो सकती हैं खाद्य वस्तुएं
इस रक्तदान शिविर की विधिवत शुरुआत अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय प्रधान नेमीचंद जांगिड़ और जीएसटी के दिल्ली मुख्यालय में कार्यरत जॉइंट कमिश्नर दिनेश जांगिड़ ने की. रक्तदान शिविर में राजस्थानी फिल्मों के अभिनेता राज जांगिड़ ने भी ब्लड डोनेट किया. कैंप में 200 के करीब यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.
ब्रह्मलीन गौसेवी संत पदमाराम कुलरिया की स्मृति में रक्तदान शिविर बाड़मेर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन
निर्माण और सृजन के प्रतीक शिल्प कला के सर्वोच्च देव शिल्पी भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाड़मेर में आगामी 25 फरवरी को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी. वहीं विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में बाड़मेर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को स्थानीय जांगिड़ पंचायत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और पीएमओ डॉ बीएल मंसूरिया ने किया.