जयपुर.रक्तदान महादान है, दान किया हुआ एक यूनिट रक्त जरूरत पड़ने पर किसी भी व्यक्ति को जीवन दान दे सकता है. इसी भावना को लोगों में जागृत करने के लिए राजधानी में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मंडल की ओर से रेलवे कॉलोनी के अरावली सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
रक्तदान शिविर में रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. रक्तदान शिविर में 500 से भी ज्यादा रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने सभी रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश और डीआरएम मंजूषा जैन ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया.
पढ़ें-जयपुर: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम का आयोजन
उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि रक्तदान के कई फायदे होते हैं, इसलिए सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि लोगों में भ्रांति रहती है कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी आती है, लेकिन ऐसा नहीं है. बल्कि जितना रक्तदान करते हैं उतना रक्त 48 घंटे में ही वापस बन जाता है.
रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता ना ही कमजोरी आती है. बल्कि रक्त का शुद्धिकरण होता है. यानी पुराने रक्त का क्षय होता है और नए रक्त का संचार होता है. इसलिए युवाओं को रक्तदान करने में बिल्कुल भी नहीं झिझकना चाहिए. रक्तदान एक ऐसा दान है जिसका रुपयों से कोई मोल नहीं लगाया जा सकता. कई बार दुर्घटनाओं में घायल होने पर लोग रक्त की कमी से मर जाते हैं. ऐसे समय में रक्तदान शिविरों में एकत्रित होने वाला रक्त ही लोगों को जीवन दान देता है.