राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: विराटनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 417 यूनिट ब्लड एकत्रित - jaipur news

जयपुर के विराटनगर में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में इलाके के लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में कुल 417 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.

रक्तदान शिविर का आयोजन, जयपुर न्यूज, blood donation camp in jaipur, jaipur news
रक्तदान शिविर का आयोजन

By

Published : Jul 1, 2020, 7:22 PM IST

विराटनगर (जयपुर).जयपुर के विराटनगर इलाके में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन पावटा स्थित श्री गोविंद नारायण अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया. इस शिविर में विभिन्न ब्लड बैंकों की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया. रक्तदान शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए व्यक्तियों ने रक्तदान किया. शिविर में कुल 417 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया.

रक्तदान शिविर के आयोजन पर आयोजनकर्ता कुलदीप धनकड़ ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. कोरोना के कारण गंभीर अवस्था में बीमारी से ग्रसित मरीजों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिससे विभिन्न ब्लड बैंकों मरीजों को समय पर सुगमता से रक्त उपलब्ध हो सकेगा. कुलदीप धनकड़ ने रक्तदान शिविर में आए हुए क्षेत्र से विभिन्न समाजसेवी में जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया.

सांसद के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर...

राज्यपाल कलराज मिश्र और जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा का बुधवार को जन्मदिन है. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राज्यपाल इस बार अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं. वहीं, जयपुर शहर सांसद अपना जन्मदिन तो मना रहे हैं, लेकिन मानव कल्याण दिवस के रूप में. इसके लिए बुधवार को जयपुर के 41 स्थानों पर रक्तदान शिविर भी लगाया जा रहा है.

ये पढ़ें:डॉक्टर्स डे पर CM गहलोत ने दी डॉक्टरों को बधाई, 108 चिकित्सा भवनों का किया शिलान्यास

रक्तदान शिविर जयपुर संसदीय क्षेत्र के लगभग सभी इलाकों में लगाया गया है. इस शिविर के जरिए करीब 5 हजार यूनिट ब्लड एकत्रित किए जाने का लक्ष्य भी है. भांकरोटा के मुकुंदपुरा में लगाए गए रक्तदान शिविर सहित शहर के अन्य रक्तदान शिविरों में सांसद बोहरा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. वहां रक्तदान कर रहे लोगों की हौसला अफजाई भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details