विराटनगर (जयपुर).जयपुर के विराटनगर इलाके में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन पावटा स्थित श्री गोविंद नारायण अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया. इस शिविर में विभिन्न ब्लड बैंकों की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया. रक्तदान शिविर में विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए व्यक्तियों ने रक्तदान किया. शिविर में कुल 417 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया.
रक्तदान शिविर के आयोजन पर आयोजनकर्ता कुलदीप धनकड़ ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. कोरोना के कारण गंभीर अवस्था में बीमारी से ग्रसित मरीजों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिससे विभिन्न ब्लड बैंकों मरीजों को समय पर सुगमता से रक्त उपलब्ध हो सकेगा. कुलदीप धनकड़ ने रक्तदान शिविर में आए हुए क्षेत्र से विभिन्न समाजसेवी में जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया.
सांसद के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर...