बस्सी (जयपुर). उपखण्ड क्षेत्र में महात्मा गांधी खेल स्टेडियम में सामाजिक युवा जागृति संगठन व बॉश इंडिया फाउन्डेशन के तत्वावधान में बस्सी ब्लॉक स्तरीय खेल खिलाड़ी व जीवन कौशल कार्यक्रम आयोजित किया गया. खेल खिलाड़ी व जीवन कौशल प्रतियोगिता में ऊंची कूद, लम्बी कूद, वॉलीबॉल, तश्तरी फेंक 100, 200, व 400 मीटर दौड़, रिले दौड़ के साथ गोला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की गई. सामाजिक युवा संगठन के सचिव रामदयाल सैन ने बताया कि खेल खिलाड़ी व जीवन कौशल प्रतियोगिता में 20 विद्यालयों के 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विजेता व उप विजेता टीमों की सूची
वॉलीबॉल जूनियर बालक वर्ग में राजकीय माध्यमिक विद्यालय राजपुरा उस्ता विजेता ओर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यलय मनोहरपुरा उपविजेता बना, जूनियर वर्ग बालिका में राजपुरा उस्ता विजेता ओर सांख उपविजेता, सीनियर वर्ग बालक रा. उ. मा. देवगांव विजेता और रा. उ. मा. सांभरिया उपविजेता बनी. 400 मीटर दौड़ में 14 वर्ष साख के खिलाड़ी राजेश प्रथम ओर जितेंद्र द्वितीय स्थान रहा, 17 वर्ष में मनीष कचोलिया, अशोक मुण्डली सैकंड रहा. बालक वर्ग 19 वर्ष वर्ग में सुनील कचोलिया प्रथम, रोहित मनोहरपुरा सेकंड रहा.
पढे़ं- जयपुरः प्रतिभा सम्मान समारोह में 150 लोगों को किया गया सम्मानित
प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर सभी खेलों में भाग लिया. विजेता ओर उप विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर निर्णायक टीम ने महती भूमिका निभाई शारीरिक शिक्षक कैलाश पंचोली, सत्यनारायण चौधरी, धर्मसिंह, शिंभूदयाल, रामानन्द मीना, सीमा गुप्ता, गायत्री चौधरी, रामकुंवार मीना, रामेश्वर मीना आदि ने खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई. कार्यक्रम में बॉश एनिमेटर कजोड़, मंगलराम, राजकुमार, कानाराम, ममता राजपत, सामाजिक युवा संगठन के जितेंद्र खोलिया, बाबूलाल मीना, खेल प्रशिक्षक महेंद्र सिंह, सीताराम सैनी, गौतम, कालूराम, सीमा, दिनेश, ज्योति सिंह के साथ विद्यलयों के शिक्षक और खिलाड़ी उपस्थित रहे.