जयपुर. एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को बूथ स्तर तक ले जाया जाएगा. 26 जनवरी से शुरू हो रहे इस अभियान के लिए अगले 3 दिन में प्रत्येक ब्लॉक में कोऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिया (block level Coordinators will be made in 3 days) जाएगा. इसी के साथ प्रत्येक बूथ में एक व्यक्ति इस पूरे अभियान को देखेगा. सोशल मीडिया के जरिए सरकार की फ्लैगशिप योजना और केंद्र सरकार की विफलताओं को जनता के बीच उजागर किया जाएगा.
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के पर्यवेक्षक आरसी खुंटिया ने बताया कि रविवार को हुई यह बैठक एक प्रिपरेशन मीटिंग थी. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा को संलग्न कर सभी प्रदेश में राजधानी से ग्राम तक भाईचारा, सर्वधर्म समभाव और संपर्क को बढ़ाने के लिए एवं मोदी सरकार का बेरोजगारी, महंगाई, नोटबंदी और जीएसटी के खराब प्रभाव के संदेश को गांव-गांव तक ले जाने के लिए हाथ से हाथ जोड़ो अभियान राजस्थान में सफल बनाने के लिए मीटिंग में विचार-विमर्श किया गया था. इसके साथ ही राजस्थान सरकार ने जो अच्छे काम किए हैं उस संदेश को भी गांवों में पहुंचाया जाएगा. हर गांव में कांग्रेस का झंडा फहराया जाएगा. रैली होगी और हर बूथ, पंचायत, ब्लॉक और जिले के कोऑर्डिनेटर नियुक्त होंगे.
पढ़ें.रंधावा की दो टूक : हर मंत्री-विधायक पर होगी नजर, खराब परफॉर्मेंस रहा तो टिकट देकर क्या करेंगे
आरसी खुंटिया ने बताया कि आज बैठक के बाद हर जिले में प्रिपरेशन कमेटी होगी. उसके बाद 15 तारीख तक कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाएगा. 22 जनवरी तक ब्लॉक, बूथ की रैली का कार्यक्रम तय किए जाएंगे. 26 जनवरी से जब ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी तब सीएम, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, सभी मंत्री और वो खुद अलग-अलग ब्लॉक में इस कार्यक्रम को उद्घाटन करेंगे. ये कार्यक्रम पूरे 2 महीने तक चलेगा.