राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Blind Murder case solved: भाई ने की भाई की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में 17 जनवरी को मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया (murder accused arrested by police) है. दरअसल, एक भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर सगे भाई की हत्या कर दी थी.

Blind Murder case solved, police arrested one accused in brother killed real brother case
Blind Murder case solved: भाई ने की भाई की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

By

Published : Jan 20, 2023, 9:41 PM IST

जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में एक भाई ने सगे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए और विभिन्न साक्ष्य जुटाते हुए शुक्रवार शाम ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. मामले में हत्यारे भाई के साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि भाई फरार है.

डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि 17 जनवरी की शाम प्रधान मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी बसों की आड़ में एक व्यक्ति की खून से सनी हुई लाश बरामद हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. जिस पर लाश को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. चूंकि मृतक के सिर पर गंभीर चोट का निशान था, ऐसे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और जानकारियां जुटाई. जिस पर गुरुवार शाम को मृतक की शिनाख्त मधुबनी बिहार निवासी 25 वर्षीय अक्षय कुमार महतो के रूप में हुई.

पढ़ें:सड़क पर शव मिलने का मामला: जमीन के लालच में सगे भाई ने की थी भाई की हत्या

मृतक के घर पहुंची पुलिस तो भाई मिला गायब: मृतक की शिनाख्त होने के बाद जब पुलिस उसके घर पर पहुंची तो उसका भाई अशोक महतो घर से गायब मिला. जिस पर पुलिस का शक अशोक पर गया और जब उसके बारे में जानकारी जुटाई गई तो यह बात सामने आई 17 जनवरी की शाम को अशोक ने ही फोन करके अपने भाई अक्षय को मिलने के लिए बुलाया था. जिस पर पुलिस ने पड़ताल करना शुरू किया तो अशोक का एक दोस्त राकेश साहनी पुलिस के हत्थे चढ़ा जो अक्षय की हत्या की वारदात में शामिल था. पुलिस ने राकेश से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि अशोक और उसके भाई अक्षय के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा है.

पढ़ें:हनुमानगढ़ में बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट

अशोक ने अपने भाई अक्षय को फोन करके शराब पार्टी के लिए बुलाया और उसके बाद अक्षय, अशोक व राकेश ने मिलकर शराब की. प्लान के मुताबिक अक्षय को ज्यादा शराब पिलाई गई और प्रधान मार्ग के पास रेलवे ट्रैक पर ले जाकर पटक दिया. जब अक्षय उठकर भागने लगा तो राकेश और अशोक ने उसे पकड़ कर उसके सिर पर एक बड़े पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद लाश को प्रधान मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी बसों की आड़ में पटक कर दोनों फरार हो गए.

पढ़ें:Murder Case in Alwar: बड़े भाई की गोली मारकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह था विवाद: पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि अशोक और राकेश गिरधर मार्ग पर एक रेस्टोरेंट में साथ ही काम किया करते हैं. वहीं अक्षय एक मीट शॉप पर काम किया करता था. अक्षय को अशोक की शादी एक ही परिवार में हुई थी. अक्षय अपने बच्चों को खर्चा नहीं देता था, जिसके चलते अक्षय व अशोक में झगड़ा होता रहता था. अक्षय द्वारा घर पर खर्चा नहीं देने के चलते उसके परिवार का सारा खर्चा भी अशोक को ही वहन करना पड़ता. रोज-रोज के क्लेश से परेशान होकर अशोक ने अपने दोस्त राकेश के साथ मिलकर अपने भाई अक्षय को जान से मारने की प्लानिंग की और फिर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने राकेश को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार चल रहे अशोक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details