जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में एक भाई ने सगे भाई की हत्या कर दी. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए और विभिन्न साक्ष्य जुटाते हुए शुक्रवार शाम ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. मामले में हत्यारे भाई के साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि भाई फरार है.
डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि 17 जनवरी की शाम प्रधान मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी बसों की आड़ में एक व्यक्ति की खून से सनी हुई लाश बरामद हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी. जिस पर लाश को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. चूंकि मृतक के सिर पर गंभीर चोट का निशान था, ऐसे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और जानकारियां जुटाई. जिस पर गुरुवार शाम को मृतक की शिनाख्त मधुबनी बिहार निवासी 25 वर्षीय अक्षय कुमार महतो के रूप में हुई.
पढ़ें:सड़क पर शव मिलने का मामला: जमीन के लालच में सगे भाई ने की थी भाई की हत्या
मृतक के घर पहुंची पुलिस तो भाई मिला गायब: मृतक की शिनाख्त होने के बाद जब पुलिस उसके घर पर पहुंची तो उसका भाई अशोक महतो घर से गायब मिला. जिस पर पुलिस का शक अशोक पर गया और जब उसके बारे में जानकारी जुटाई गई तो यह बात सामने आई 17 जनवरी की शाम को अशोक ने ही फोन करके अपने भाई अक्षय को मिलने के लिए बुलाया था. जिस पर पुलिस ने पड़ताल करना शुरू किया तो अशोक का एक दोस्त राकेश साहनी पुलिस के हत्थे चढ़ा जो अक्षय की हत्या की वारदात में शामिल था. पुलिस ने राकेश से पूछताछ की तो यह बात सामने आई कि अशोक और उसके भाई अक्षय के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा है.