राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: MLA वेदप्रकाश सोलंकी पर लगा चहेतों को फायदा पहुंचाने का आरोप, डेयरी मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल - राजस्थान न्यूज़

जयपुर में चाकसू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना और दुग्ध संकलनकर्ता सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डेयरी मंत्री प्रमोद जैन भाया से मुलाकात की और विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की ओर से निरस्त करवाए गए दुग्ध संकलन केंद्रों को फिर से चालू करवाने की मांग रखी. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना ने आरोप लगाया कि विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए चाकसू क्षेत्र के 57 दुग्ध संकलन केंद्रों को निरस्त करवाया है.

By

Published : Jan 14, 2021, 12:37 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू विधानसभा क्षेत्र के किसानों के 57 दुग्ध संकलन केंद्रों को पिछले मंगलवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने निरस्त करवा दिया था. इसके चलते बुधवार को चाकसू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना और दुग्ध संकलनकर्ता सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने डेयरी मंत्री प्रमोद जैन भाया से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान विधायक सोलंकी की ओर से निरस्त करवाए गए दुग्ध संकलन केंद्रों को फिर से चालू करवाने की मांग रखी गई.

पढ़ें:स्पेशल: मकर संक्रांति पर नेताओं को अपनी अंगुलियों पर नचाएगी जनता, आसमान में होगा राजनीति का संघर्ष

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना ने आरोप लगाया है कि विधायक सोलंकी ने ओछी राजनीतिक कार्य शैली का परिचय देते हुए अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए चाकसू क्षेत्र के 57 दुग्ध संकलन केंद्रों को निरस्त करवाया है, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से कहा था कि उपखंड क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा दुग्ध संकलन केंद्र खोले जाएं, जिससे किसानों को फायदा मिल सके. लेकिन. विधायक तो किसानों के दुग्ध संकल केंद्रों को बंद करवाकर किसानों का रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक सोलंकी को अपने चहेतों के अलावा किसी अन्य से कोई मतलब ही नहीं है. इस दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आश्वस्त किया कि जयपुर डेयरी एमडी से रिपोर्ट लेकर सभी केंद्रों को वापस चालू करवाया जाएगा. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना ने बताया कि दुग्ध संकलनकर्ता सभी किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, लेकिन विधायक ने मनमाने तरीके से संकलन केंद्रों को बंद करवा दिया गया है.

पढ़ें:JMRC की अपील : मेट्रो ट्रैक के आस-पास पतंगबाजी हो सकती है जानलेवा...रेल लाइन में बहता है 25000 वोल्ट करंट

आपसी गुटबाजी का खामियाजा भुगत रहे संचालक

जयपुर डेयरी के उपकेंद्र चाकसू क्षेत्र के संचालकों की मानें तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और चाकसू ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा के बीच गुटबाजी का खामियाजा डेयरी केंद्र संचालकों को भुगतना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार अधिकांश केंद्र ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा और दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर की अनुशंसा पर आवंटित हुए थे, जिससे सोलंकी खफा थे और पिछले मंगलवार को उन्होंने सीएमओ में जाकर केंद्रों को निरस्त करवाने के आदेश जारी करवा दिए. इसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विधायक सोलंकी ने डेयरी संचालकों पर रोष निकाला है.

चाकसू में ही एडीएम कार्यालय खोलने की रखी मांग

ब्लॉक कांग्रेसअध्यक्ष गंगाराम मीणा, पूर्व विधायक प्रकाशचंद बैरवा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन चौधरी, राडोली सरपंच रमेश मीणा और एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने डेयरी मंत्री से मिलकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दुग्ध संकलन को वापस चालू कराने की मांग रखी. साथ ही डेयरी मंत्री के माध्यम से सरकार से मांग की है कि एडीएम कार्यालय दूदू की जगह चाकसू में ही खोला जाएं, जिससे चाकसू और कोटखावदा तहसील क्षेत्र के लोगों और किसानों के समय और धन की बर्बादी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details