राजस्थान

rajasthan

By

Published : Feb 23, 2023, 5:21 PM IST

ETV Bharat / state

Blackmailing case: ब्लैकमेलिंग के खिलाफ थाने का घेराव, बीजेपी नेताओं ने की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

जयपुर के जवाहर नगर थाने में बीजेपी नेताओं और स्थानीयों ने तथाकथित पत्रकार के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया गया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.

Blackmailing case in Jaipur, BJP leaders protest and demand of arrest
ब्लैकमेलिंग के खिलाफ थाने का घेराव, बीजेपी नेताओं ने की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

जयपुर. ब्लैकमेलिंग के खिलाफ जवाहर नगर थाने में तथाकथित पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. जवाहर नगर इलाके में व्यापारियों और बिल्डर्स को ब्लैकमेल करने के मामले को लेकर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक कालीचरण सराफ समेत बीजेपी के नेताओं ने गुरुवार को जवाहर नगर थाने का घेराव किया. स्थानीय लोगों के साथ स्कूली छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन कर जल्द कार्रवाई की मांग की.

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी के मुताबिक तथाकथित पत्रकार की ओर से लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है. कनपटी पर रिवाल्वर लगाकर जबरन रुपए वसूले जा रहे हैं. बुधवार को थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. इलाके के व्यापारियों और बिल्डर्स को ब्लैकमेल करके लाखों रुपए वसूले जा चुके हैं. लेकिन अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया. इससे क्षेत्र के व्यापारियों और बिल्डर्स में दहशत का माहौल बना हुआ है.

पढ़ें:Blackmailing case in Jodhpur : इंस्टाग्राम पर दोस्ती, प्यार और झांसा, ब्लैकमेलिंग के लिए किया अपहरण...3 गिरफ्तार

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज थाने पर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया गया है. अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन किया जाएगा. जयपुर पुलिस कमिश्नर, संबंधित डीसीपी और एडिशनल डीसीपी से इस मामले को लेकर बातचीत की गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.

पढ़ें:Jaipur Blackmailing Case: सोशल मीडिया पर की दोस्ती, ब्लॉक होने पर करने लगा ब्लैकमेल, मामला दर्ज

स्थानीय लोगों के मुताबिक तथाकथित पत्रकार और अन्य साथी मिलकर बिल्डर्स और व्यापारियों को ब्लैकमेल कर रहे हैं. बिल्डर परविंद्र बिंदल के साथ मारपीट का भी आरोप है. मामले में जवाहर थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है. गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. बिल्डर परविंद्र बिंदल के पक्ष में स्कूली छात्र भी इकट्ठे हुए. छात्रों ने इंसाफ की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. तथाकथित पत्रकार के खिलाफ कनपटी पर रिवाल्वर रख 50 हजार छीनने का आरोप है. साथ ही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का भी नाम लेकर धमकाने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details