राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Black Sunday: हादसों के नाम रहा नए साल का पहला दिन, राजस्थान में 17 लोगों की मौत - Rajasthan hindi news

नये साल का पहला दिन हादसों के नाम (Accidents in Rajasthan) रहा. राजस्थान में एक ओर जहां लोग जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई घरों के चिराग बुझ गए. राजस्थान के विभिन्न जिलों में हुए सड़क हादसों में आज 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. ऐसे में न्यू ईयर का पहला दिन (Black Sunday) ब्लैक संडे साबित हुआ.

Black Sunday
Black Sunday

By

Published : Jan 1, 2023, 9:41 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 9:46 PM IST

जयपुर.राजस्थान में नव वर्ष पर रविवार को जहां हर तरफ जश्न और उल्लास का माहौल है तो वहीं भीषण सड़क हादसों ने (Accidents in Rajasthan) कई परिवारों की खुशियां भी छीन ली हैं. नए साल का पहला दिन प्रदेश के लिए ब्लैक संडे साबित (Black Sunday) हुआ. यहां तीन जिलों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में आज 17 लोगों की जान चली गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. ज्यादातर वाहन तेज रफ्तार के कारण हादसे का शिकार हुए हैं.

नए साल पर कई परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. हनुमानगढ़ में कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई जिसमें पांच दोस्तों की जान चली गई. सभी नये मनाने के लिए गाड़ी से जा रहे थे. वहीं दूसरी ओर कोटा के इटावा में एक कार अनिंयत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें दंपती की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गई. आज सीकर में भी एक पिकअप अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है.

पढ़ें.जयपुर में हादसा: जमवारामगढ़ रोड पर पेट्रोल से भरा टैंकर पलटा, रास्ता कराया गया बंद

हनुमानगढ़ हादसे में पांच लोगों की मौत
हनुमानगढ़ में रविवार सुबह 1 जनवरी 2023 को दर्दनाक खबर सामने आई. हनुमानगढ़ क्षेत्र के पल्लू थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर गांव बिसरासर में भीषण सड़क हादसा (Road Accident in Hanumangarh) हो गया. कार और ट्रक के बीच आमने सामने की भीषण भिड़ंत में 5 लोगों की मौत (Car Truck Collision 5 People Died) हो गई. इस हादसे में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. घायल को पल्लू चिकित्सालय से बीकानेर रेफर (Refered To Bikaner) कर दिया गया. मृतकों की पहचान हो गई है सभी की उम्र 24 से 32 वर्ष के बीच की है.

हनुमानगढ़ हादसे में पांच दोस्तों की मौत

मृतकों की हुई पहचान- मृतकों में राजू (24) पुत्र निराना राम मेघवाल, नरेश कुमार (28) पुत्र सुगनाराम मेघवाल, दानाराम (32) पुत्र बीरबल राम मीणा, बबलू (28) पुत्र मोहनलाल सिद्ध, मुरली (28) पुत्र भंवरलाल लाल शर्मा निवासीगण बिसरासर के रूप मे हुई है. जबकि अशोक कुमार (30) पुत्र रामकुमार आच निवासी बिसरासर गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें.Accident in Alwar: बाइक और जीप के बीच टक्कर, दो सगे भाइयों समेत चार की मौत

इटावा में हादसा: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दंपती की मौत
कोटा जिले के इटावा उपखंड में खातोली थाना क्षेत्र के सहनाली गांव के पास स्टेट हाईवे-70 कोटा इटावा श्योपुर राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा (Road Accident in kota) हो गया. रविवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से इटावा अस्पताल पहुंचाया गया. यहां गंभीर रूप से घायल दंपती ने दम तोड़ दिया (couple died in Kota road accident) जबकि 3 को नाजुक हालत में कोटा रेफर किया गया है.

इटावा चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामचंद्र मीणा ने बताया कि गंभीर रूप से घायल राममूर्ति, मंजू और हरि सिंह को कोटा रेफर किया गया है, वहीं दंपती रामसिया मीणा और शिवचरण मीणा की मौत हो गई है. दोनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. खातोली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सभी लोग जिनी मानपुर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं. सभी कार से कोटा जा रहे थे तभी हादसा हो गया.

कोटा में हादसा

पढ़ें.सिमलिया टोल प्लाजा पर कार में लगी आग, टला बड़ा हादसा

सीकर में भीषण सड़क हादसा : पिकअप पहले बाइक फिर ट्रक से टकराई, 10 लोगों की मौत...
सीकर जिले के खंडेला इलाके में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. खंडेला-पलसाना मार्ग पर माजी साहब की ढाणी के पास एक पिकअप पहले बाइक से टकरा गई. इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. हादसे में अब तक 10 लोगों के मौत की सूचना मिली है. जबकि घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पलसाना हॉस्पिटल ले जाया जा रहा है. हादसे में मृतक सामोद इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पिकअप सवार (Fierce Road Accident in Khandela) खंडेला में मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. पुलिस मामले की जांच करते हुए मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

सीकर में दुर्घटना

मृतकों के नाम जिनकी शिनाख्त हुई
अरविंद पुत्र प्रदीप उम्र 23 साल निवासी सामोद, पूनम पत्नी संजय उम्र 26 साल निवासी सामोद, गोलू पुत्र राकेश उम्र ढाई साल निवासी सामोद, अजय पुत्र कैलाश उम्र 20 साल निवासी सामोद, रेखा पुत्री कैलाश उम्र 23 साल निवासी सामोद, विजय पुत्र कैलाश उम्र 27 साल निवासी सामोद, बीरबल पुत्र लक्ष्मण उम्र 50 साल निवासी सुंदरपुरा रानोली, जानकी देवी उम्र 45 साल पत्नी बीरबल निवासी सुंदरपुरा.

Last Updated : Jan 1, 2023, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details