राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शहर उपाध्यक्ष के निष्कासन से भड़के भाजयुमो कार्यकर्ता, मुख्यालय पर किया प्रदर्शन - Ramcharan Bohra

जयपुर शहर सांसद का विरोध करने पर निष्कासित हुए भाजयुमो के शहर उपाध्यक्ष को लेकर विरोध बढ़ गया है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया.

भाजपा मुख्यालय के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी

By

Published : Apr 24, 2019, 9:11 PM IST

जयपुर.जयपुर शहर सांसद और लोकसभा सीट से प्रत्याशी रामचरण बोहरा का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को सांगानेर में बोहरा का पुतला फूंकने वाले भाजयुमो के शहर उपाध्यक्ष मनीष शर्मा को पार्टी ने निष्कासित किया तो नाराज भाजयुमो कार्यकर्ता बुधवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचे और यहां बोहरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

मनीष शर्मा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने पार्टी में मौजूद नेताओं को साफ कर दिया कि यदि शर्मा का निष्कासन वापस नहीं लिया गया तो कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के सामने इसी तरह का धरना प्रदर्शन आगे भी करेंगे. बोहरा का पुतला फूंकने के बाद पार्टी से निष्कासित युवा मोर्चा नेता मनीष शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्होंने कोई पार्टी विरोधी गतिविधि नहीं की थी जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.

VIDEO: बोहरा के विरोध पर निष्कासन के बाद भड़के भाजयुमो कार्यकर्ता

उनके अनुसार उन्होंने भाजपा जिंदाबाद, मोदी जिंदाबाद और वसुंधरा राजे जिंदाबाद के नारे लगाए लेकिन रामचरण बोहरा मुर्दाबाद है और हमेशा रहेंगे. शर्मा का आरोप है कि विधानसभा चुनाव में रामचरण बोहरा ने किशनपोल विधानसभा क्षेत्र को छोड़ जयपुर की सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों को हराने का काम किया और मालवीय नगर में तो कांग्रेस प्रत्याशी की सहायता भी की.

कांग्रेस के इशारे पर शर्मा कर रहे प्रदर्शनः बोहरा
उधर इस मामले में भाजपा प्रत्याशी और सांसद रामचरण बोहरा का कहना है कि उनके खिलाफ प्रदर्शन कांग्रेस में गए कुछ नेता करवा रहे हैं लेकिन इन प्रदर्शनों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. बोहरा के अनुसार जयपुर शहर में सभी भाजपा नेता एकजुट है और भाजपा यहां अच्छे बहुमत से जीत रही है जिससे घबराकर कुछ लोग विरोध प्रदर्शन करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details