जयपुर. सेकेंड ग्रेड टीचर एग्जाम पेपर लीक मामले के बाद से ही प्रदेश (BJYM locks education minister bungalow ) की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है. एक ओर जहां बेरोजगार युवा अपनी नाराजगी जता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भाजयुमो ने भी पेपर लीक मामले को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी जयपुर स्थित शिक्षा मंत्री बीडी किल्ला के बंगले पर भाजयुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ताला लगा दिया. हालांकि, पुलिस ने तत्काल ताले को खोल दिया. साथ ही उक्त मामले में भाजयुमो के 6 नेताओं को हिरासत में ले लिया गया.
युवा मोर्चा ने जड़ा टाला:9वीं बार पेपर लीक मामले के प्रकाश में आने के बाद शनिवार को भाजयुमो के जिला स्तरीय नेता व कार्यकर्ता जयपुर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी के नेतृत्व (six leaders detained) में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के बंगले पर पहुंचे. जहां उन्होंने शिक्षा मंत्री के बंगले के मेन गेट पर ताला लगाया दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने अविलंब ताले को खोलने के साथ ही मोर्चा के 6 नेताओं को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद युवा मोर्चा के नेताओं ने जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- पेपर लीक कराने वाले को सरकार गोली तो नहीं मार देगी, कार्रवाई कर रही है: परसादी लाल मीणा
वहीं, युवा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि प्रदेश में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन गहलोत सरकार पेपर लीक करने वाले गिरोह को नहीं पकड़ पा रही है. जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान में 2018 के बाद कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं है. जिसमें पेपर लीक न हुए हो. उन्होंने कहा कि ये सरकार युवाओं को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई थी. लेकिन अपना वादा निभाने के मामले में पूरी तरह से नाकाम रही है. उन्होंने आगे कहा कि शनिवार को एक बार फिर सेकेंड ग्रेड सामान्य ज्ञान के पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को निरस्त कर दिया गया. जिससे लाखों अभ्यर्थियों के सपनों पर पानी फिर गई है.
हिरासत में लिए गए ये नेता:शिक्षा मंत्री के बंगले पर ताला लगाने पहुंचे युवा मोर्चा के नेताओं पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. इस दौरान युवा मोर्चा के नेता शिक्षा मंत्री के बंगले के बाहर (Rajasthan Paper Leak Case) धरने पर बैठ गए. जिसके बाद पुलिस ने जबरन उन्हें वहां से उठाकर जीप में बिठाया. वहीं, पुलिस ने जिन नेताओं को हिरासत में लिया, उनमें जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरुवंशी (जयपुर ), प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा, विक्रम सिंह शेखावत, गौरव गुर्जर, राजू चौधरी और यशपाल गुर्जर शामिल हैं.
GK की परीक्षा हुई रद्द:बता दें कि आरपीएससी की सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती की परीक्षा शनिवार को होनी थी. सुबह नौ बजे सामान्य ज्ञान (GK) की परीक्षा होनी थी. लेकिन उदयपुर में पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद उक्त परीक्षा को निरस्त कर दिया गया.
सुबह 9 से 11 बजे तक होनी थी परीक्षा:परीक्षा के निरस्त होने के चलते परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को बाहर ही रोक दिया गया. दरअसल, सुबह 9 से 11 बजे तक यह परीक्षा होनी थी. साथ ही ये परीक्षा प्रदेश के 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी.