केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जयपुर. राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के किसी न किस बहाने से दौरे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भाजपा युवा मोर्चा के युवा प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार को जमकर निशाने पर लिया. इसके साथ ही युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का आह्वान किया. ठाकुर ने महिला हिंसा, भ्रष्टाचार, पेपर लीक सहित कई मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान इस सरकार के कुशासन से सिसकियां ले रहा है और इंतजार कर रहा है इस भ्रष्ट और निकम्मी कांग्रेस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए.
चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राजस्थान भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, गैंग रेप, पेपर लीक जैसे मामलों के चलते सिसकियां ले रहा है. भ्रष्टाचार, महिला उत्पीड़न, गैंगरेप, पेपर लीक में राजस्थान नंबर बन रहा है. जल जीवन मिशन में राजस्थान में 20 हजार करोड़ के घोटाले की बू आ रही है. तबादला उद्योग और साइबर अपराध में राजस्थान नंबर वन है, हर मामले में राजस्थान नंबर बन रहा है. पीछे है तो सिर्फ प्रदेश की जनता को सुशासन देने में. जनता से किए गए वादों को पूरा करने में.
पढ़ें :Politics on ERCP : गजेंद्र सिंह शेखावत का गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- ईआरसीपी योजना को राजनीति का फुटबॉल बना दिया
अनुराग ठाकुर ने कहा जिस प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए हों, 17 हजार दुष्कर्म के आंकड़े हों, उस सरकार में अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन कितना सुरक्षित होगा. पीड़ित महिलाएं इस कांग्रेस की कुशासन को कभी माफ नहीं करेंगी. इसका जवाब आने वाले चुनाव में जरूर देगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस सरकार के मंत्री और विधायक किस तरह की भाषा बोलते हैं, वह बोलने में तो हमें खुद को शर्म आती है. इन्हें चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए, जब उन्होंने कहा कि यह मर्दों का प्रदेश है.
मेरी माटी मेरा देश अभियान : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मेरी माटी मेरा देश अभियान में अधिक से अधिक युवाओं को जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पहला चरण अमृत कलश यात्रा का है जिसमें हर घर से मिट्टी लानी है. राजस्थान वीरों की धरती है. यहां से हर घर से युवा मोर्चा को मिट्टी लेकर आनी है. उन्होंने कहा कि अभियान के पहले चरण की शुरुआत 1 सितंबर से होगी जो 15 सितंबर तक चलेगा. दूसरा अभियान 15 अक्टूबर से चलेगा, जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जाएगा. अनुराग ठाकुर ने आह्वान किया कि अब राजस्थान को विकास की गति देनी है तो हमें डबल इंजन की सरकार बनानी है और इस डबल इंजन की सरकार को बनाने के लिए युवाओं को अपनी भूमिका निभानी होगी.
प्रदेश के नए जिलों में भी खोले जाएंगे खेलो इंडिया सेंटर... प्रदेश के नए जिलों में भी खोले जाएंगे खेलो इंडिया सेंटर, 33 जिलों में हुई शुरुआत : खेल राज्य सरकार का विषय है. ऐसे में राज्यों को खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में काम करना चाहिए. फिर भी खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. जयपुर पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में 33 खेलो इंडिया सेंटर्स के की शुरुआत करते हुए ये बात कही. इस दौरान प्रदेश के खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना के आग्रह पर ठाकुर ने नए बने जिलों में भी खेलो इंडिया सेंटर बनाने और नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर आफ एक्सीलेंस खोलने की घोषणा की.