चाकसू (जयपुर).जिले के चाकसू में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत रविवार को कस्बे की आदर्श विद्या मंदिर स्कूल प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस दौरान 72 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है, जो जरूरतमंद लोगों के काम आ सकेगा.
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिला देहात अध्यक्ष रामानंद गुर्जर, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम यादव, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अंकित चेची, चाकसू भाजपा से विधायक प्रत्याशी रहे रामअवतार बैरवा, नगर मण्डल अध्यक्ष रामधन मोड़ा ने सभी रक्तदाताओं एवं कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की.
इस दौरान महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पूनम यादव ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है. रक्त की आवश्यकता होने पर लोग जगह-जगह भटकते हैं. हम अंदाजा नहीं लगा सकते कि जब रक्त नहीं मिलता तो व्यक्ति के मन की स्थिति क्या होती है. अगर आसानी से मिल जाए तो लोगों की जान बचाई जा सकती है. ऐसे में हमारा एक कदम दूसरों के लिए प्ररेणा बन सकता है.
इसके लिए सभी युवाओं को आगे आकर रक्तदान की पहल करना चाहिए. साथ ही कहा कि कोरोना महामारी के चलते रक्तदान की बड़ी आवश्यकता है. अस्पतालों में खून और प्लाज्मा की कमी को दूर करने के लिए हम रक्तदान कर किसी को नया जीवनदान दे सकते हैं.