जयपुर. राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच अब बीजेपी ने अपने हरावल दस्ते को भी मैदान में उतार दिया है. केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का अब बीजेपी युवा मोर्चा मंडल स्तर तक बाइक रैली के जरिए प्रचार-प्रसार करेगा. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में चलाया जा रहा महाजनसंपर्क अभियान के तहत 1 जून को प्रत्येक मंडल में बाइक रैली निकालेंगें.
मंडल स्तर पर बाइक रैली : हिमांशु शर्मा ने बताया कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो गए हैं. युवा मोर्चा आने वाले 11 जून को प्रत्येक मंडल में बाइक रैली निकाल कर केंद्र सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएगा. शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य के नेतृत्व में युवा मोर्चा लाभार्थी संवाद कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें राजस्थान युवा मोर्चा केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर लाभार्थियों से संवाद करेगा. महाजनसंपर्क अभियान के तहत 10 लाख लोगों से संपर्क किया जाएगा, साथ ही युवा मोर्चा नए मतदाताओं को जोड़ने का काम कर रहा है.