राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में भाजपा युवा मोर्चा ने संभाला कमान, प्रत्येक मंडल पर 11 जून को बाइक रैली...केंद्र सरकार की ​नीतियों का करेगा प्रचार - केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल

केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए अब भाजपा युवा मोर्चा मंडल स्तर तक बाइक रैली निकालने की तैयारी में है. मंगलवार को बीजेपी मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं. आम जनता तक रैली के जरिए जानकारी पहुंचाई जाएगी.

Himanshu Sharma
हिमांशु शर्मा

By

Published : Jun 6, 2023, 9:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच अब बीजेपी ने अपने हरावल दस्ते को भी मैदान में उतार दिया है. केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का अब बीजेपी युवा मोर्चा मंडल स्तर तक बाइक रैली के जरिए प्रचार-प्रसार करेगा. भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में चलाया जा रहा महाजनसंपर्क अभियान के तहत 1 जून को प्रत्येक मंडल में बाइक रैली निकालेंगें.

मंडल स्तर पर बाइक रैली : हिमांशु शर्मा ने बताया कि मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे हो गए हैं. युवा मोर्चा आने वाले 11 जून को प्रत्येक मंडल में बाइक रैली निकाल कर केंद्र सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएगा. शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में महाजनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य के नेतृत्व में युवा मोर्चा लाभार्थी संवाद कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें राजस्थान युवा मोर्चा केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर लाभार्थियों से संवाद करेगा. महाजनसंपर्क अभियान के तहत 10 लाख लोगों से संपर्क किया जाएगा, साथ ही युवा मोर्चा नए मतदाताओं को जोड़ने का काम कर ​रहा है.

पढ़ें :Rajasthan Assembly Election: भाजपा ने बनाई सोशल मीडिया की रणनीति, इनफ्लुएंसर व ब्लॉगर्स को जोड़ेगी

युवा मोर्च करेगा बेनकाब : हिमांशु शर्मा ने कहा कि महाजनसंपर्क अभियान के दौरान केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर आम जनता तक पहुंचा जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में साढ़े चार साल में जिस तरह से कांग्रेस की गहलोत सरकार ने प्रदेश में अराजकता फैलाई, तुष्टिकरण की राजनीति की, आम जनता को परेशान किया, इन सब नाकामियों को आम जनता के बीच में ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पेपर लीक में जिस तरह से युवाओं के साथ में इस सरकार ने कुठाराघात किया है, उसको लेकर भी युवा मोर्चा इस महाजनसंपर्क अभियान के जरिए आम जनता को इस सरकार के मिलीभगत की खेल को उजागर करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details