राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में बीजेपी की जन जागरण संगोष्ठी, वक्ताओं ने कहा- कानून को लेकर किया जा रहा दुष्प्रचार - BJP public awareness seminar

जयपुर के चौमू उपखंड के गोविंदगढ़ कस्बे में शनिवार को CAA के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं की जन जागरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ. जहां वक्ताओं ने कहा कि यह अधिनियम लोगों को नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है.

बीजेपी की जन जागरण संगोष्ठी, BJP's public awareness seminar
बीजेपी की जन जागरण संगोष्ठी

By

Published : Jan 11, 2020, 8:41 PM IST

चौमू (जयपुर).राजधानी जयपुर के चौमू उपखंड के गोविंदगढ़ कस्बे में स्थित एक निजी गार्डन में नागरिकता संशोधन के समर्थन में आज भाजपा कार्यकर्ताओं की जन जागरण संगोष्ठी का आयोजन हुआ.

बीजेपी की जन जागरण संगोष्ठी

यहां वक्ताओं ने नागरिकता संशोधन को बारीकी से लोगों को समझाया. वक्ताओं ने कहा कि यह अधिनियम लोगों को नागरिकता देने के लिए है, किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है. इस कानून को हमें समझना होगा, और लोगों को समझाना होगा.

सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ सुने हुए विषय पर ही काम करती है, पढ़ना और पढ़ाना नहीं जानते हैं.

पढ़ें- हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस लोगों को इस कानून को लेकर डरा रही है. इसके बाद सभी पदाधिकारियों ने कस्बे के मुख्य चौपड़ बाजार में पहुंचकर शहीद स्मारक पर शहीद को नमन किया और शहर में लोगों को इस अधिनियम के समर्थन में पंपलेट बांटे.

संगोष्ठी में भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नगर पालिका चेयरमैन अर्चना कुमावत और भाजपा प्रदेश डिजिटल मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमावत सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details