राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का किया स्वागत - कोटपूतली भाजपा कार्यकर्ता

कोटपूतली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा सांसद और पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का स्वागत किया. इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं, उनका मान और सम्मान सदैव आवश्यक होता है.

Kotputli news, Rajyavardhan Singh Rathore
कोटपूतली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का किया स्वागत

By

Published : Feb 21, 2021, 5:19 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). लोकसभा सांसद और पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज बानसूर जाते वक्त कोटपूतली में रुके, जहां वरिष्ठ भाजपा नेता जय सिंह पायला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना था कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं, उनका मान और सम्मान सदैव आवश्यक होता है.

साथ ही कर्नल राज्यवर्धन का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहती है और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और जयपुर ग्रामीण निरंतर तरक्की कर रहा है. इसमें सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग भी है. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज कोटपूतली से बानसूर एक लोकार्पण समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इस दौरान बानसूर रोड पर भाजपाइयों द्वारा सम्मान किया गया है.

यह भी पढ़ें-वसुंधरा के जन्मदिन पर धार्मिक यात्रा के जरिए होगा शक्ति प्रदर्शन, औपचारिक ऐलान से बच रहे राजे समर्थक

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कार्यकर्ता भली-भांति रूप से कर सकते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुनहरे हिंदुस्तान का सपना साकार कर सकते हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा माला और साफा पहनाकर सांसद का स्वागत किया गया. इस दौरान कोटपूतली विधानसभा प्रभारी मुकेश गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता जय सिंह पायला और पार्षद प्रतिनिधि मुखिया पायला सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कर्नल का गर्मजोशी से स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details