कोटपूतली (जयपुर). लोकसभा सांसद और पूर्व मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज बानसूर जाते वक्त कोटपूतली में रुके, जहां वरिष्ठ भाजपा नेता जय सिंह पायला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का कहना था कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं, उनका मान और सम्मान सदैव आवश्यक होता है.
साथ ही कर्नल राज्यवर्धन का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहती है और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और जयपुर ग्रामीण निरंतर तरक्की कर रहा है. इसमें सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग भी है. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज कोटपूतली से बानसूर एक लोकार्पण समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इस दौरान बानसूर रोड पर भाजपाइयों द्वारा सम्मान किया गया है.