शाहपुरा (जयपुर). जिल के शाहपुरा शहर में पेयजल की समस्या से त्रस्त जनप्रतिनिधियों का गुस्सा फूट पड़ा. आखिरकार उन्हें सड़क पर आना ही पड़ा. नाराज पार्षदों ने नगरपालिका के कार्यालय के बाहर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया और पेयजल समस्या के समाधान की मांग की.
पानी के लिए भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर पेयजलापूर्ति में अनियमितता बरतने और राजनैतिक पहुंच वाले लोगों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की. जानकारी अनुसार शाहपुरा शहर के कई वार्डों में निवासी पानी की भयंकर समस्या से जूझ रहे हैं.
पढ़ें:धारीवाल और डोटासरा का विवाद बड़े लोगों का : विधायक भरत सिंह
ग्रामीणों को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर शुरू करवाए गए पानी के टैंकर भी पूरे नहीं हो पा रहे हैं. ग्रामीणों को पर्याप्त मात्रा में पेयजलापूर्ति नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उनकी दिनचर्या भी काफी प्रभावित हो रही है. इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. जिससे नाराज भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.
उन्होंने विधायक और चेयरमैन पर भी भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है. इस मौके पर पार्षद अर्जुनलाल फौजी, रोशन बागड़ी, राजू लील, मंडल अध्यक्ष महेश मित्तल समेत कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे.