विराटनगर (जयपुर).राज्य में सरकार की ओर से बिजली दरों में की गई बढ़ोत्तरी के विरोध में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड कार्यालय पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही उपखण्ड कार्यालय में उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता पूर्व विधायक फूलचंद भिंडा के नेतृत्व में उपखण्ड कार्यालय परिसर पहुंचे और उपखण्ड कार्यालय के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए बिजली दरों में वृद्धि को वापस लेने की मांग की.
पूर्व विधायक भिंडा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गत 6 फरवरी को निर्णय लेते हुए बिजली की दरों में 95 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी करते हुए उसे 7.35 रुपए प्रति यूनिट कर दिया है. वहीं मासिक स्थाई शुल्क में भी 115 रुपए की वृद्धि कर दी है.
पढ़ें-बिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर की नारेबाजी
भाजपा के जिला महामंत्री कैलाश ताखड़, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हरिराम कपूरिया, विराटनगर विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्ष पावटा मंडल प्रकाश राठी, प्रागपुरा मंडल जयराम सिंह, त्रिवेणी मंडल अनिल शर्मा, विराटनगर मंडल सुरेश बादीवाल, बाणगंगा मंडल सीताराम सैनी, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विवेक भिंडा, पूर्व सरपंच संतोष मोदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बोदी लाल प्रजापत, पूर्व विराटनगर प्रभारी जगदीश यादव, ओम प्रकाश मुनीम, मंगल राम रूंडल, कैलाश, शिवकुमार शर्मा, हितेंद्रलाटा मनोहर सिंह, धर्मेंद्र मीणा, सरपंच भंवर सिंह, बाबूलाल शर्मा, रामनिवास यादव, जगदीश यादव कुनेड कार्यक्रम में उपस्थित रहे.